Home > दिल्ली > लाल किला ब्लास्ट की ‘सीक्रेट फुटेज’ ने खोली धमाके की असली तीव्रता

लाल किला ब्लास्ट की ‘सीक्रेट फुटेज’ ने खोली धमाके की असली तीव्रता

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से पहले और बाद के क्षणों की एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 15, 2025 3:53:11 PM IST



Delhi Blast Case CCTV Footage: राजधानी दिल्ली के लाल किले के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 पर धमाके के सदमे से दिल्ली बाहर नहीं आ पाई है. इस घटना ने हर किसी को अंदर तक पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, घटना से पहले और बाद का एक नया सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है जिससे इस पूरे मामले में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. 

क्या नए सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे राज़ ?

दरअसल, यह फुटेज लाल किला मेट्रो स्टेशन के अंदर लगे सर्विलांस कैमरों से प्राप्त हुई है. इसमें शुरुआत में स्टेशन के अंदर का सामान्य माहौल देखा जा सकता है, जहां यात्री सामान्य रूप से आने-जाने में लगे हुए हैं. माहौल पूरी तरह से शांत दिखाई देता है, तभी  कुछ ही सेकंडों बाद एक तेज धमाके से पूरा स्टेशन हिल जाता है. 

विस्फोट के बाद कांप उठती है दीवारें 

फुटेज में साफ रूप से देखा जा सकता है जैसे ही विस्फोट होता है, मेट्रो स्टेशन की फ़र्श और दीवारें कांप उठती हैं. अंदर रखे कई सामान अपनी जगह से हिलते हुए दिखाई देते हैं. कुछ यात्री अचानक हुए घटमा के बाद से घबराते हुए नज़र आते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह कंपन बाहर ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी एक कार के धमाके की वजह से हुआ है. इस भयानक विस्फोट ने न केवल आसपास के इलाके को हिला दिया, बल्कि मेट्रो स्टेशन के अंदर भी लोगों के अंदर एक डर पैदा कर दिया था. 

फुटेज के बाद अधिकारी का बयान 

एक अधिकारी के मुताबिक, यह सीसीटीवी फुटेज धमाके की तीव्रता और दिशा को समझने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो रही है. जांच ऐंजसियों की टीम इस सीसीटीवी फुटेज धमाके से पहले की गतिविधयों और फिर बाद के हड़कंप भरे पलों को साफ तौर पर दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. 

लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद

जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने. लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचता के लिए फिलहाल, पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी (DMRC) लगातार अपडेट जारी कर रहा है यह भी बता रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां स्टेशन की सुरक्षा समीक्षा और तकनीकी जांच में पूरी तरह से जांच में जुटी हुई हैं. इलके अलावा जब तक पूरा इलाका सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक लाल किला मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा. 

सुरक्षा एजेंसियों ने कब्जे में लिया सीसीटीवी फुटेज

सुरक्षा एजेंसियों ने न केवल मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है, बल्कि ब्लास्ट साइट, आसपास की सड़कों, ट्रैफिक सिग्नल और इसके अलावा अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग भी अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.  इन सभी विज़ुअल्स को जोड़कर धमाके से पहले और उसके तुरंत बाद की घटनाक्रम की जांच पड़ताल तेजी से जारी है. 

Advertisement