Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > मरते-मरते बचे थे विवेक ओबेरॉय; बार-बार मना करने के बावजूद ड्राइवर ने कर दिया था ‘कांड’

मरते-मरते बचे थे विवेक ओबेरॉय; बार-बार मना करने के बावजूद ड्राइवर ने कर दिया था ‘कांड’

विवेक ओबेरॉय ने बताया कि 2002 में फिल्म ‘रोड’ की शूटिंग के दौरान वे एक बड़े हादसे से बचे थे. रात में ऊंट गाड़ी से टक्कर के बाद उनकी जान जाते-जाते बची.

By: Kavita Rajput | Published: November 15, 2025 3:17:02 PM IST



विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जल्द ही फिल्म ‘मस्ती-4’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विवेक के साथ ही अफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) लीड रोल में नजर आयेंगे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक बेहद ही डरावना किस्सा साझा किया है. यह पूरा वाकया साल 2002 में आई विवेक की फिल्म ‘रोड’ के शूटिंग से जुड़ा था. एक्टर ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही थी, एक रात शूटिंग के सिलसिले में उनका बीकानेर से जैसलमेर जाना हुआ. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर की जान जाते-जाते बची. 

मरते-मरते बचे थे विवेक ओबेरॉय; बार-बार मना करने के बावजूद ड्राइवर ने कर दिया था ‘कांड’

बार–बार मना किया लेकिन ड्राइवर नहीं माना 

विवेक ओबेरॉय बताते हैं कि वे रात के समय बीकानेर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे. ये एक बेहद खूबसूरत रास्ता था लेकिन सफर रात का था, एक्टर के अनुसार उन्होंने कई बार अपने ड्राइवर को समझाया कि आगे विजिबिलिटी ठीक नहीं है, गाड़ी धीरे चलाओ लेकिन वो नहीं माना. आखिर अचानक से कार के सामने एक ऊंट गाड़ी आ गई. विवेक बताते हैं कि वे आगे की सीट पर ही बैठे थे लेकिन सीट पीछे की ओर कर रखी थी, एक्सीडेंट होते ही धमाके जैसी आवाज़ आई और ऊंट गाड़ी की रॉड्स कार का कांच तोड़ते हुए सीधे उनसे दो इंच ऊपर रुकीं. 

मरते-मरते बचे विवेक, खाई ये कसम 

विवेक कहते है कि यदि उस रात उन्होंने सीट को सीधा रखा होता तो उनकी जान चली जाती. वो रॉड्स उनके आर-पार होतीं. एक्टर बताते हैं कि इस घटना के बाद उन्होंने कसम खा ली थी कि वे कभी भी रात के समय बाय रोड ट्रेवल नहीं करेंगे.

Advertisement