Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav Result) में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को 5 सीटों पर जीत मिली है. 5 सीट हासिल कर ओवैसी बिहार में सरकार बनाने की सोच रहे हैं. इसके लिए उन्होंने नए समीकरण भी गढ़ने शुरु कर दिए हैं. उन्होंने आरजेडी और जेडीयू को अपने साथ आने का खुला ऑफर तक दे दिया है. पार्टी ने सरकार बनाने की दावेदारी भी पेश कर दी है. इसके बदले में उन्होंने नीतीश कुमार को साल 2019 में पीएम उम्मीदवार बनाने तक का वादा कर दिया है. एआईएमआईएम ने खुलकर एक्स हैंडर पर उन्हें यह ऑफर दे दिया है.
ओवैसी ने दिया ऑफर
एआईएमआईएम बिहार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘हम, हमेशा जोड़ने की राजनीति करते हैं, तोड़ने की नहीं. इसीलिए अभी भी मौका है. AIMIM– मुख्यमंत्री, जेडीयू– 2 उपमुख्यमंत्री, 20 मंत्री, राजद– 6 मंत्री, कांग्रेस– 2 मंत्री, CPIML– 1 मंत्री, CPIM– 1 मंत्री Equal to सरकार और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार, 2029.
हम, हमेशा जोड़ने की राजनीति करते हैं, तोड़ने की नहीं। इसीलिए अभी भी मौका है।
AIMIM– मुख्यमंत्री
जेडीयू– 2 उपमुख्यमंत्री, 20 मंत्री
राजद– 6 मंत्री
कांग्रेस– 2 मंत्री
CPIML– 1 मंत्री
CPIM– 1 मंत्री
Equal to
सरकार
***नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार, 2029।#BiharElection2025— AIMIM Bihar (@aimimpartybihar) November 15, 2025
एक्स पर किया पोस्ट
एआईएमआईम ने अपने दिमाग लगाकर बिहार में सरकार बनाने की पूरी पेशकश कर डाली है. एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- “अभी भी मौका है- जेडीयू, राजद, कांग्रेस, AIMIM, CPIML, CPIM Equal to सरकार”
अभी भी मौका है
जेडीयू
राजद
कांग्रेस
AIMIM
CPIML
CPIM
Equal to
सरकार#BiharElection2025— AIMIM Bihar (@aimimpartybihar) November 15, 2025
बिहार की सत्ता में आएगी AIMIM
गौरतलब हो कि इस बार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 85, आरजेडी- 25 सीटें, कांग्रेस – 6 और एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. सीपीआई-एमएल और सीपीआई एम ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. कुल मिलाकर 124 सीटें होती हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 है. तो अगर ओवैसी के साथ सब मिल जाता है, तो बिहार की सत्ता में ओवैसी की पार्टी भी आ सकती है.
5 सीटों पर मिली जीत
बता दें कि, AIMIM सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव रखती है. पार्टी ने 243 सीटों में से केवल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से 5 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई है. एआईएमआईएम ने चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी. हालांकि राजद और कांग्रेस ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. फिर ओवैसी की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. सीमांचल में ओवैसी की पार्टी पांच सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही.