Home > लाइफस्टाइल > ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना भूल जाएंगे, बस डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना भूल जाएंगे, बस डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

Skin Care: हर किसी को खूबसूरत और बेदाग त्वचा तो चाहिए ही होती है. अब ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और स्मूद बनाना चाहते हैं तो मार्केट बेस्ड चीजों का इस्तेमाल करने की जगह अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग लगेगी. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसे कौन से फूड्स हैं जिन्हें आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: November 15, 2025 2:35:58 PM IST



Glowing Skin: स्किन को ग्लोइंग और स्मूद बनाने के लिए हम बहुत सी चीजें ट्राई करते हैं. पर त्वचा हो या शरीर हमें एक बात याद रखनी चाहिए कि इसे स्वस्थ्य बनाने के लिए हम क्या बाहर से लगाते हैं उससे ज्यादा हम क्या खा रहे हैं ये बात ज्यादा मायने रखती है. अगर आपका खानपान सही है और आप फ्रूट्स और घर का बना खाना खाते हैं तो आपकी स्किन हेल्दी रहती है. हेल्थलाइन के मुताबिक आप अगर  हेल्दी फूड खाते हैं तो इससे आपको एंटी एजिंग की समस्या से राहत मिलेगी 

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए कुछ ऐसे फूड्स हैं जिनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो कोलेजन को बूस्ट करने में हेल्प करते हैं और स्किन प्रॉब्लम्स को कम करते हैं. इसलिए हमें डाइट में ऐसे फूड्स को ही शामिल करना चाहिए.

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स 

पपीता है फायदेमंद 

पपीता स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. हेल्थलाइन के अनुसार पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे लाइकोपीन होता है जो एंटी एजिंग साइन्स को कम करता है. 

स्वीट पोटेटौ से स्किन होती है ग्लोइंग 

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए स्वीट पोटैटो खाना चाहिए हेल्थलाइन के अनुसार इसमें बीटा केरोटीन नाम का न्यूट्रिऐंट होता है जो प्रो विटामिन ए की तरह काम करता है और शरीर में इसे विटामिन ए में कंवर्ट कर देता है. इसमें कैरोटेन्योइड्स जैसे बीटा केरोटिन होता है जो स्किन को हेल्दी बनाने के साथ-साथ सनबर्न से बचाता है. 

ब्रौकली स्किन के लिए है फायदेमंद 

ब्रौकली त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. हेल्थलाइन के अनुसार ब्रौकली में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो स्किन के लिए जरूरी हैं. इसमें जिंक, विटामिन ए और विटामिन सी भी होता है जो स्किन में कोलेजन को बूस्ट करता है और स्किन को हेल्दी बनाता है. इसमें ल्यूटिन भी होता है जो कैरोटैन्योइड है और ये बीटा कैरोटिन की तरह काम करती है. ल्यूटिन स्किन को सन डैमेज से बचाता है. 

Dandruff Treatment: डैंड्रफ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

टमाटर स्किन को बनाता है सॉफ्ट 

हेल्थलाइन के अनुसार टमाटर में विटामिन सी और लाइकोपिन होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद है. बीटा कैरोटिन, लाइकोपिन, ल्यूटिन होता है जो स्किन को सन डैमेज से बचाता है और रिंक्ल फ्री भी बनाता है. 

डार्क चॉकलेट 

डार्क चॉकलेट स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में हेल्प करती है. एक स्टडी में पाया गया कि 6 से 12 हफ्ते डार्क चॉकलेट को खाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है. ये ब्लड फ्लो को बढ़ाती है और सनबर्न की समस्या को कम करती है. 

Winter Gardening Tips: सर्दियों में घर के गमले में आसानी से उगाएं यह 5 सब्जियां

Advertisement