Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: मैं ट्रिगर हो गया…रोहित शेट्टी के सामने रायते की तरह फैले Amaal Mallik, गौरव खन्ना को दे डाली धमकी!

Bigg Boss 19: मैं ट्रिगर हो गया…रोहित शेट्टी के सामने रायते की तरह फैले Amaal Mallik, गौरव खन्ना को दे डाली धमकी!

Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस 19 में इस बार का वीकेंड का वार सलमान नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं. रोहित शेट्टी के सामने अमाल अपनी हदों को भूल गौरव खन्ना को धमका दिया है.

By: Prachi Tandon | Published: November 15, 2025 1:36:37 PM IST



Bigg Boss 19 Amaal Mallik and Gaurav Khanna: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 19 के फिनाले में एक महीने से भी कम बचा है. ऐसे में शो का हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, वीकेंड का वार पर अमाल मलिक का अलग ही रवैया देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस सीजन 19 का हाल में एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें इस बार वीकेंड का वार के होस्ट रोहित शेट्टी के सामने अमाल मलिक अपनी हदों को भूल गौरव खन्ना को धमकाते नजर आने वाले हैं. 

रोहित शेट्टी ने किया गौरव खन्ना से सवाल

बिग बॉस सीजन 19 के वायरल प्रोमो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी पूछते हैं- गौरव, 4-5 हफ्तों से जो चल रहा है वह रियल है या जो पहले था वह रियल गौरव है? इस पर गौरव खन्ना कहते हैं, मैं शुरू से ही एक ग्रुप में रहा हूं. मैं अपनी डिग्निटी अपने साथ रखता हूं. तब अमाल बीच में आते हैं और गौरव खन्ना पर भड़कते हुए कहते हैं, जब आप कैप्टन बने, तो आपकी डिग्निटी खिड़की से बाहर चली गई. आप हंसते हुए बाहर आए थे. 

अमाल की बात पर गौरव खन्ना भी भड़क जाते हैं और कहते हैं, शहबाज को धोखा देकर अमाल घर का कैप्टन बना था. यह सुनकर अमाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. 

ये भी पढ़ें: 9 साल बड़े Karan Kundraa की दुल्हनिया बनने जा रहीं Tejasswi Prakash! शादी पर कह डाली ऐसी बात

रोहित शेट्टी के सामने अमाल ने गौरव को दी धमकी

रोहित शेट्टी के सामने ही अमाल सोफे से खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं, अभिषेक ने अशनूर को जिताया था और उस समय उन्होंने (गौरव) कहा था कि वह मेरे ग्रुप की है. उस समय तो उनके लिए चीटिंग नहीं थी. लेकिन अभी चीटिंग लग रही है? अमाल के गुस्से पर गौरव ट्रिगर न होने की बात कहते हैं. यह सुनकर अमाल खुलेआम धमकी दे देते हैं और कहते हैं, मैं ट्रिगर हुआ ना, तो प्रॉब्लम हो जाएगी आपको. 

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. अमाल का इस तरह का बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और कुछ तो उन्हें घमंडी भी बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका ने मालती चहर को कह दिया लेस्बियन, तान्या मित्तल से बोल दी ऐसी बात

Advertisement