Home > Chunav > पति-चुनाव हारने के बाद रो पड़ीं ज्योति सिंह? बोलीं-हमें नहीं पता…दुबारा मतदान कराओ!

पति-चुनाव हारने के बाद रो पड़ीं ज्योति सिंह? बोलीं-हमें नहीं पता…दुबारा मतदान कराओ!

Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव में ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं. चुनाव से पहले, उन्होंने घर-घर जाकर वोट की अपील करते हुए अथक परिश्रम किया. ज्योति को पूरा भरोसा था कि काराकाट की जनता उन्हें जीत दिलाएगी,

By: Heena Khan | Published: November 15, 2025 1:24:30 PM IST



Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. वहीं अब साफ हो गया है कि बिहार में NDA की पूर्ण बहुमत से जीत हुई है, वहीं यहां भी भोजपुरी सितारों की किस्मत का फैसला हो गया है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, जिन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी, उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं बिहार चुनाव हारने के बाद ज्योति सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए जानते हैं हार के बाद उन्होंने क्या कहा.

हार के बाद क्या बोलीं ज्योति 

बिहार विधानसभा चुनाव में ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं. चुनाव से पहले, उन्होंने घर-घर जाकर वोट की अपील करते हुए अथक परिश्रम किया. ज्योति को पूरा भरोसा था कि काराकाट की जनता उन्हें जीत दिलाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ज्योति सिंह अपना पहला चुनाव हार गईं. हार के बाद उन्होंने कहा, “सब कुछ बहुत सस्पेंस भरा है. मतदान में कुछ गड़बड़ हो गई. हम चाहते हैं कि यह चुनाव रद्द हो और नया चुनाव हो.

मशीन में बताई खराबी 

इतना ही नहीं ज्योति ने आगे कहा, “सभी उम्मीदवार चाहते हैं कि यह चुनाव रद्द हो और दोबारा चुनाव हों. मैं सभी निर्दलीय उम्मीदवारों से बेहतर प्रदर्शन कर रही थी. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. इसीलिए मतदान धीमा किया गया. मशीन खराब कर दी गई. मशीन खराब होने के बाद मेरे एजेंटों को परेशान किया गया. जब मैंने इस बारे में पूछताछ की, तो मुझे बताया गया कि मशीन खराब है और फिर उसे ठीक कर दिया गया. उसके बाद, शाम 6 बजे तक वही मशीन चलती रही.”

ब्लास्ट के बाद दर्जनों डॉक्टर के फोन बंद, क्या अब भी आतंकी घूम रहे जिंदगी बचाने वाले के भेष में? जांच में जुटी टीम

Advertisement