Home > क्राइम > मोक्ष के अंधविश्वास में आकर मां ने कर दिया ऐसा कांड, दहल जाएगा आपका दिल

मोक्ष के अंधविश्वास में आकर मां ने कर दिया ऐसा कांड, दहल जाएगा आपका दिल

गुजरात के नवारी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक मां ने “मोक्ष” के लिए अपने दो मासूम बेटों को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 15, 2025 12:43:52 PM IST



Gujarat Crime News: यूं तो हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो आज भी अंधविश्वास में पूरी तरह से भरोसा रखते हैं. न जाने इस अंधविश्वास के चक्कर में पड़ने के बाद लोग कई बार कातिल भी बन जाते हैं. एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना गुजरात के नवसारी से सामे आई है, जिसने हर किसी को पूरी तरह से चौंका दिया है. 

क्या है दिल दहला देने वाली घटना?

गुजरात के नवसारी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बिलिमोरा कस्बे के देसरा इलाके में रहने वाली सुनीता शर्मा ने अपने पूर्वजों के “मोक्ष” के लिए अपने दो मासूम बेटों की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला कुछ दिनों से मानसिक रूप की समस्या से परेशान थी. और आधी रात के समय में देवता की प्रार्थना करते हुए उसने अपने दोनों मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. 

महिला ने की अपने ससुर की हत्या की कोशिश

घटना के समय आरोपी महिला का सास और ससुर अस्पताल से लौट रहे थे. दोनों मासूम बेटों की हत्याकांड के बद आरोपी महिला अपने ससुर ससुर इंद्रपाल के कमरे में पहुंची और उनकी गला घोंटने की कोशिश भी की, लेकिन जैसे-तैसे वह अपनी जान को बचाकर कमरे से बाहर निकल गए और उन्होंने बचने के लिए अपने पड़ोसियों से मदद मांगने की भी कोशिश की. 

कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई? 

वारदात की सूचना मिलने के बाद जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो आरोपी महिला ने घर का दरवाजा पहले से ही अंदर से बंद कर दिया था. लाख बोलने के बाद भी जब आरोपी महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो, पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की. लेकिन जैसे ही पुलिस ने अंदर का मंजर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने देखा कि आरोपी महिला अपने दोनों बच्चों के शवों के पास बैठी हुई है. 

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस वारदात से एक बात तो यह पता चलती है कि आज भी भारत में ऐसे कई लोग हैं जो अंधविश्वास को मानने में विश्वास रखते हैं. 

Advertisement