BJP Suspended RK Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Chunav Result) के परिणाम सामने आ चुके हैं. एनडीए 202 सीटों के साथ जीत चुकी है. नतीजे सामने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़े फैसले लेने शुरु कर दिए हैं. भाजपा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों उन्हें सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है. भाजपा ने उनके खिलाफ ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
भाजपा की सख्त कार्रवाई
भाजपा ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की जब बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि इस चुनाव में भाजपा को आंतरिक कलह और बागी उम्मीदवारों के कारण कई सीटों पर नुकसान भी झेलना पड़ा है. सुत्रों के मुताबिक, आरके सिंह के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिल रही थी.
आरके सिंह पर गिरी गाज
बता दें कि, आरके सिंह पर आरोप है कि वह पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ इस चुनाव में काम कर रहे थे. उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए जो पार्टी के विरुद्ध थे. इसी कारण पार्टी ने उनके खिलाफ यह सख्त एक्शन लिया है. ताकी बाकी के नेताओं को सख्त संदेश मिल जाए.
कौन है आरके सिंह?
आरके सिंह भाजपा के बड़े चेहरों में से एक है. वह केंद्र सरकार में भी मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. उनकी पहचान एक वरिष्ठ राजनेता के तौर पर रही है. भाजपा की यह कार्रवाई दर्शाती है कि पार्टी अनुशासन को लेकर कोई समझौता नहीं करने वाली है.