Home > Chunav > Bihar Chunav Result: यूपी में कटी नाक…तो बिहार में लहरा दिया परचम, आखिर कैसे जीती मायावती की पार्टी?

Bihar Chunav Result: यूपी में कटी नाक…तो बिहार में लहरा दिया परचम, आखिर कैसे जीती मायावती की पार्टी?

Bihar Vidhansabha Result: बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव में NDA को भारी बहुमत के साथ जीत मिली है. इस चुनाव में मायावती के खाते में भी एक सीट आई है. बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार ने 30 वोटों से रामगढ़ सीट पर जीत हासिल की है.

By: Preeti Rajput | Published: November 15, 2025 12:26:14 PM IST



Ramgarh Bihar Vidhan Sabha Election Result: बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार में एनडीए (NDA) को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है. नीतीश-मोदी के आगे महागठबंधन पस्त हो चुका है. 202 सीट पाकर एनडीए में खुशी का माहौल है. अब बस मुख्यमंत्री पद की शपथ का इंतजार है. लगभग हर विधानसभा सीट का रिजल्ट एनडीए या फिर राजद के हक में आया है. लेकिन रामगढ़ विधानसभा सीट पर तो खेला हो गया है.

बिहार में बसपा को मिली एक सीट 

रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh Seat) से बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव ने जीत हासिल की है. इस सीट से बसपा की जीत की कहानी काफी रोचक है. यहां से बसपा हारते-हारते बची है. सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव महज 30 वोटों से जीत हासिल की है. यहीं 1 सीट है जहां से बसपा को जीत हासिल हुई है. अगर इस सीट पर बसपा हार जाती, तो उसे शुन्य का सामना करना पड़ता. हुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार ने 30 वोटों से जीत हासिल कर बिहार में मायावती का खाता खोला. इस सीट पर भाजपा के अशोक कुमार सिंह को उन्होंने मात दी है. दरअसल, साल 2020 के चुनाव में भी बसपा इस सीट पर जीतते-जीतते हारी गई थी. 

Bihar Election Result 2025: सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद…कैसे हार गई RJD, सिर पकड़ कर बैठ गए तेजस्वी!

उत्तर-प्रदेश में बसपा का अंतिम समय 

बता दें कि, बिहार में तो मायावती ने एक सीट जीतकर खाता खोल लिया. लेकिन उत्तर-प्रदेश में उनकी पार्टी गायब होती जा रही है. एक समय में सभी पावरफुल पार्टियों के साथ कंधा मिलकर खड़ी होने वाली बसपा अब कहीं नजर नहीं आती है. 2020 के चुनाव में भी बसपा इस सीट पर जीतते-जीतते हारी थी. उनकी उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने जीत हासिल की थी. वहीं साल 2017 उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव में BSP को 19 सीटें मिली थीं. लेकिन 2022 में पार्टी लगभग खत्म होते हुए नजर आई. यह हाल तब था, जब मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 

बिहार चुनाव में रहा नारी शक्ति का बोलबाला, इन महिला उम्मीदवारों ने पुरुषों को हरा हासिल की जीत; यहां देखें लिस्ट

Advertisement