Karisma Kapoor Ex Husband Property Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की बेटी ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दावा किया कि वह एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं और 2 महीने से उनकी फीस जमा नहीं हुई है. करिश्मा कपूर की बेटी ने यह दावा जस्टिस ज्योति सिंह के सामने किया, जिसके बाद जज ने दोनों पक्षों से कार्यवाही को मेलोड्रमैटिक यानी नाटकीय न बनाने की बात की है. दिल्ली हाईकोर्ट की जज ने साथ ही संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर की लीगल टीम से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसे मामलों का निपटारा अदालत से बाहर ही किया जाए और उन्हें दोबारा पीठ के सामने न लाया जाए.
2 महीने से नहीं जमा हुई है करिश्मा कपूर के बच्चों की फीस
करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच के सामने कहना है कि समायरा और कियान की जायदाद डिफेंडेंट नंबर यानी संजय कपूर की विधवा प्रिया सचदेव कपूर के पास है. ऐसे में उनकी ही जिम्मेदारी है कि वह समय पर फीस भरें. करिश्मा की बेटी समायरा की फीस दो महीने से पेंडिंग है. कोर्ट में वकील ने यह भी कहा कि तलाक के समझौते में संजय कपूर पर बच्चों की पढ़ाई और उनका खर्च उठाने की जिम्मेदारी थी.
करिश्मा के बच्चों की इस दलील पर जज ने फटकार लगाई है और कहा है कि वह इसपर 30 सेकेंड से ज्यादा का समय नहीं खर्च करना चाहते, इसलिए इस तरह की बातें कोर्ट में दोबारा नहीं आनी चाहिए. वह सुनवाई को मेलोड्रामैटिक नहीं बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: असलियत काफी अलग…स्पिरिट, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने कह डाली ऐसी बात
संजय कपूर की संपत्ति पर चल रहा है विवाद
करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. संजय कपूर का निधन पोलो खेलने के दौरान एक हादसे की वजह से हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर के मुंह में मक्खी चली गई थी, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. संजय कपूर के निधन के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जहां एक तरफ करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने अपने हिस्से का दावा ठोका है. वहीं, संजय कपूर की विधवा प्रिया कपूर का कहना है कि उनका हिस्सा पहले ही दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने पहली बार देखी मस्जिद, पति ज़हीर इकबाल बोले-धर्म परिवर्तन के लिए नहीं लाया हूं…