Home > उत्तर प्रदेश > मूंगफली के चक्कर में खा लिया जहर…श्रावस्ती में 30 बच्चों की हालत गंभीर, क्या है पूरा मामला?

मूंगफली के चक्कर में खा लिया जहर…श्रावस्ती में 30 बच्चों की हालत गंभीर, क्या है पूरा मामला?

Shravasti News: उत्तर-प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. श्रावस्ती में एक साथ 30 बच्चों की हालत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चों ने कुछ जहरीला खा लिया है.

By: Preeti Rajput | Published: November 15, 2025 11:15:08 AM IST



Uttar-Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) के श्रावस्ती से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 30 बच्चों की हालत एक साथ खराब हो गई है. यहां बच्चों ने गलती से जहरीले बीज खा लिए थे, जिसके कारण सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके बाद सभी बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों का इलाज शुरु किया जा चुका है. 10 बच्चों का हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चों ने कुछ जहरीले पदार्थ खा लिया था. जिसके कारण उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ 

दरअसल, बच्चे खेत में घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने जहरीले जंगली बीजों को मुंगफली समझकर खा लिया. उनका अंदाजा बिल्कुल गलत निकला, वह मुंगफली नहीं बल्कि जहरीले बीज निकले. बीज खाने के बाद देर रात सभी बच्चों की हालत खराब होने लगी. जिसके बाद सभी ने अपने बच्चों को एक-एक कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इनमें 10 बच्चों के हालत गंभीर बताई जा रही है. 

पीएसओ जैसी पोशाक, हाथ में फर्जी पुलिस आईकार्ड…बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में संदिग्ध घुसपैठ से मचा हड़कंप

बच्चों ने खाया रण का बीज

यह घटना श्रावस्ती के भिनगा के केशवपुर से सामने आई है. यहां खेतों में खेल रहे बच्चों ने रण के बीज को मूंगफली समझ कर खा लिया. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. इलाज के बाद 20 बच्चों की हालत थोड़ी ठीक हो गई, लेकिन 10 बच्चों की हालत अभी भी नाजुक है. सभी का इलाज जारी है.  

बाराबंकी में पटाखा फैक्टरी में हुआ भीषण धमाका, 2 KM दूर तक सुनाई दी आवाज; 2 की मौत 5 घायल

Advertisement