Home > Chunav > बिहार में धाकड़ महिलाओं ने दिखाया दम! चुनावी मैदान में पछाड़े कई दिग्गज नेता

बिहार में धाकड़ महिलाओं ने दिखाया दम! चुनावी मैदान में पछाड़े कई दिग्गज नेता

Bihar Election Result 2025: जिन महिलाओं ने चुनाव लड़ा, उन्होंने  बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, इतना ही नहीं इन महिलाओं ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों का विश्वास हासिल किया और विधानसभा पहुंची.

By: Heena Khan | Published: November 15, 2025 8:42:10 AM IST



Bihar Chunav Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों का परिणाम सामने आए चुका है. 2025 के विधानसभा चुनावों में महिला उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई सीटें जीतीं. कहने को इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या सीमित थी, लेकिन जिन महिलाओं ने चुनाव लड़ा, उन्होंने  बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, इतना ही नहीं इन महिलाओं ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों का विश्वास हासिल किया और विधानसभा पहुंची, वहीं कई महिला उम्मीदवार ऐसी भी हैं जिन्होंने भारी मतों से   जीत दर्ज की है. 

इन सीटों पर महिला उम्मीदवारों का बजा डंका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलीनगर सीट पर भाजपा के टिकट पर जीतने वाली मैथिली ठाकुर सबसे चर्चित उम्मीदवार रहीं. पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद, उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं ​​बेतिया से रेणु देवी, नरपतगंज से देवंती यादव और प्राणपुर से निशा सिंह ने भी जीत हासिल की. जिसके बाद अब इन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं की सरकार है. कोढ़ा से कविता देवी, केसरिया से शालिनी मिश्रा और शिवहर से श्वेता गुप्ता ने भी कड़े मुकाबले में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की. ​​इस बीच, फुलपरास से शीला कुमारी, धमधा से लेशी सिंह, गायघाट से कोमल सिंह और नवादा से विभा देवी ने भी विधानसभा में अपनी सीटें सुरक्षित कीं.

Bihar Election 2025: डूबने से बची इन उम्मीदवारों की नाव! सबसे कम वोट पाकर बिहार में की जीत दर्ज

महिला उम्मीदवारों ने दिखाया जलवा 

शुरू से ही महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है. समाज ने हमेशा महिलाओं को धुधकारा है लेकिन इस हाल में भी महिलाओं ने हार नहीं मानी और चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इन महिला नेताओं की जीत दर्शाती है कि बिहार की राजनीति में महिलाएं अब केवल प्रतीकात्मक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि निर्णायक भूमिका निभा रही हैं. इस बार महिला मतदाताओं की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही, जिससे यह पता चला कि महिलाओं ने न केवल वोट डाला, बल्कि महिलाओं की जीत भी सुनिश्चित की.

लाल किला के बाद श्रीनगर में भयंकर धमाका, बिखरी पड़ीं लाशें; जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार जानें अब तक कितनी मौतें

Advertisement