Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > De De Pyaar De 2 Box Office Collection: पहले दिन केवल इतने करोड़ कमा पाई अजय देवगन-रकुलप्रीत की फिल्म, BO पर हुई धीमी शुरुआत

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: पहले दिन केवल इतने करोड़ कमा पाई अजय देवगन-रकुलप्रीत की फिल्म, BO पर हुई धीमी शुरुआत

'दे दे प्यार दे 2' को बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. यह फिल्म के पहले पार्ट से पहले दिन कम कमाई कर पाई है.

By: Kavita Rajput | Published: November 15, 2025 8:08:32 AM IST



अजय देवगन, आर माधवन और रकुलप्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2‘  (De De Pyaar De 2) 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म अजय देवगन और रकुल की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. ‘दे दे प्यार दे 2‘ को बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. यह फिल्म के पहले पार्ट से पहले दिन कम कमाई कर पाई है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे पार्ट वन’ ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 10.41 करोड़ की कमाई की थी

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: पहले दिन केवल इतने करोड़ कमा पाई अजय देवगन-रकुलप्रीत की फिल्म, BO पर हुई धीमी शुरुआत

अजय की पिछली रिलीज से बेहतर है कमाई

‘दे दे प्यार दे 2‘ ने बॉक्सऑफिस पर भले ही उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत नहीं की है लेकिन ये अजय देवगन की पिछली फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 के पहले दिन के कलेक्शन से बेहतर परफॉर्म कर रही है. सन ऑफ़ सरदार 2 ने पहले दिन 6.75 करोड़ की कमाई की थी. अजय की इस साल रिलीज हुई फिल्म रेड 2 कमाई के मामले में सबसे आगे रही है. फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को नेशनल हॉलिडे का फायदा मिला था और फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्सऑफिस पर पार कर लिया था. 

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: पहले दिन केवल इतने करोड़ कमा पाई अजय देवगन-रकुलप्रीत की फिल्म, BO पर हुई धीमी शुरुआत

‘दे दे प्यार दे 2‘ में माधवन को मिल रही तारीफ

‘दे दे प्यार दे 2‘ में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और आर माधवन मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पिता के उम्र के व्यक्ति से प्यार कर बैठती है. फिल्म में रकुलप्रीत के पिता के रोल में माधवन हैं और रकुलप्रीत के बॉयफ्रेंड के रोल में अजय देवगन हैं. रकुलप्रीत के पिता के रोल में माधवन को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement