Home > देश > लाल किला के बाद श्रीनगर में भयंकर धमाका, बिखरी पड़ीं लाशें; जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार जानें अब तक कितनी मौतें

लाल किला के बाद श्रीनगर में भयंकर धमाका, बिखरी पड़ीं लाशें; जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार जानें अब तक कितनी मौतें

Srinagar Blast: यहां एक ज़बरदस्त धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. इस दौरान पुलिस स्टेशन की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं और 300 फीट दूर तक मानव अवशेष बिखरे पड़े थे.

By: Heena Khan | Last Updated: November 15, 2025 7:01:51 AM IST



Srinagar Blast: शुक्रवार रात श्रीनगर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल, शुक्रवार रात दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक ऐसी घटना हुई जिसकी कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल, यहां एक ज़बरदस्त धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. इस दौरान पुलिस स्टेशन की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं और 300 फीट दूर तक मानव अवशेष बिखरे पड़े थे.

7 लोगों की मौत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे हुए इस विस्फोट में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक इस घटना में  30 घायल अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. आशंका है कि लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. वहीं एक तरफ दिल्ली के लाल किले में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था अब श्रीनगर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

विस्फोट से मचा बवाल 

सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज़ था कि आग और धुंए का गुबार आसमान में उड़ता दिख रहा था. लगातार हो रहे छोटे-छोटे धमाकों के कारण बचाव दल को लगभग एक घंटे तक अंदर घुसने में मुश्किल हुई. वहीं फिर जैसे तैसे बचाव दल अंदर किया और सभी घायलों को बाहर निकाला.  

दिल्ली के बाद श्रीनगर भी धमाके से दहला, पुलिस स्टेशन में हुआ भीषण विस्फोट; कई पुलिसकर्मी घायल

Advertisement