Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझान और नतीजों ने RJD और महागठबंधन की पूरी चुनावी रणनीति को हिला कर रख दिया है. नीतिश सरकार के खिलाफ सत्ता-विरोधी माहौल का आकलन करते हुए RJD को लग रहा था कि इस बार जनता बदलाव चाहेगी और तेजस्वी यादव खुद को संभावित मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे थे. पार्टी को भरोसा था कि 2015 में मिली 80 सीटों और 2020 में मिली 75 सीटों के आधार पर वह इस बार और मजबूत होकर उभरेगी. लेकिन ईवीएम से आए नतीजों ने पूरी तस्वीर उलट दी. जनता ने RJD और महागठबंधन को साफ संदेश दिया कि वह इस गठबंधन को सत्ता में लौटाने के मूड में नहीं है.
इन नतीजों ने RJD को चुनावी राजनीति में एक बड़ा झटका दिया है. पार्टी के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार वह 75 तो दूर, 50 सीटों के भी करीब नहीं पहुंच सकी. रुझानों के अनुसार RJD महज 25–30 सीटों तक सिमटती दिख रही है. यह गिरावट बताती है कि पार्टी अपनी पकड़ बनाए रखने में असफल रही है. अब चुनाव बाद पार्टी जब आत्ममंथन करेगी, तो रणनीतिक फैसलों, टिकट वितरण और प्रचार शैली पर गंभीर सवाल उठेंगे. खासकर पार्टी के रणनीतिकार संजय यादव, जो हाल में नंबर-2 की भूमिका में दिख रहे थे, उन्हें हार का बड़ा जिम्मेदार माना जा सकता है.
RJD ने इस चुनाव में कई हाई-प्रोफ़ाइल और स्टार उम्मीदवारों को टिकट देकर माहौल बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यह दांव भी उलटा पड़ गया. कई बड़े चेहरे जनता को प्रभावित नहीं कर सके और एक-एक कर हारते नजर आए.
स्टार उम्मीदवारों के बड़े झटके:
खेसारी लाल यादव (छपरा):
भोजपुरी सुपरस्टार के रूप में उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ उतारा गया था, लेकिन वह भाजपा की छोटी कुमारी से लगभग 7,600 वोटों से हार गए. शुरुआत से ही वे पीछे चल रहे थे और परिणाम तय होने से पहले ही मतगणना केंद्र से निकल गए.
शिवानी शुक्ला (लालगंज):
बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी होने के बावजूद वे भाजपा के संजय कुमार से 32,000 वोटों के भारी अंतर से हार गईं.
वीणा देवी (मोकामा):
यह सीट बेहद चर्चित रही. RJD ने पूरा जोर लगाया, लेकिन जेल में बंद जेडीयू नेता अनंत सिंह ने 28,000 से अधिक वोटों से धमाकेदार जीत दर्ज की.
रीतलाल यादव (दानापुर):
पूर्व मंत्री और प्रभावशाली माने जाने वाले रीतलाल को भाजपा के रामकृपाल यादव ने 29,133 वोटों के अंतर से मात दी.
बीमा भारती (रुपौली):
पूर्व मंत्री बीमा भारती को जदयू के कलाधर मंडल ने 73,000 से अधिक वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया.