PM Modi’s Victory Speech: बिहार विधानसभा चुनावों में (NDA) को मिली बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला किया. पीएम के संबोधन के दौरान वहां पर ग्रह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां पर मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “जय छठी मैया” के साथ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने धूम मचा दी है.
‘कभी नहीं आएगा जंगलराज वापस’
अपने संबोधन में पीएम नरेन्द्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि आपके सहयोग से बिहार विकसित राज्य बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज अब कभी वापस नहीं आएगा.. बिहार की जनता ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया.
‘विपक्ष को तुष्टीकरण पर घेरा’
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए बिहार की जनता ने बड़ी संख्या में वोटिंग का प्रचंड बहुमत से जिताने का आग्रह भी माना. बिहार की जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को भी नमन. बिहार में चुनाव प्रचार कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू किया. बिहार में कुछ दलों ने तुष्टीकरण वाला फार्मूला एमवाई बनाया था, लेकिन अब नया एमवाई फार्मूला है- महिला और यूथ. बिहार की जनता को नमन अभिनन्दन करता हूं.
‘एनडीए की पूरी टीम को बधाई’
एनडीए की पूरी टीम को भी बधाई. नीतीश कुमार का शानदार नेतृत्व रहा सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल और विजय सिन्हा सभी ने अच्छा काम किया जीतनराम मांझी ने भी अच्छा काम किया. सभी ने मिलकर एनडीए की झोली विजय से भर दी.
‘जमानत पर चल रहे लोगों का साथ जनता नहीं देगी’
कार्यकर्ताओं और जनता की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि देश को आप सभी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि देश का मतदाता सूची के शुद्धीकरण को बहुत गंभीरता से लेता है. लोकतंत्र की पवित्रता के लिए उसकी अहमियत होती है. सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण हो. बिहार वह धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की शिक्षा दी है. बिहार ने फिर दिखाया है झूठ हारता है. जमानत पर चल रहे लोगों का साथ जनता नहीं देगी.
‘कांग्रेस के पास एक भी पॉजिटिव एजेंडा नहीं’
इसका कारण उसकी नेगेटिव पॉलिटिक्स है कभी चौकीदार चोर कभी वोट चोरी कभी चुनाव आयोग को चोर बोलना. कांग्रेस के पास एक भी पॉजिटिव एजेंडा नहीं है. कांग्रेस आज मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बन गई है पूरा एजेंडा कांग्रेस का इसी पर चलता है. कांग्रेस में भी एक वर्ग इसके खिलाफ है अंदर ही अंदर नाराज है आशंका है कि कांग्रेस में एक ओर बड़ा विभाजन होगा.