Nitish Kumar: बिहार चुनाव के नतीजों ने इस बार सियासत की बिसात पूरी तरह बदल दी है. एनडीए की भारी बढ़त के बीच बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर आई है. और अब बिहार की गलियों में एक ही सवाल तैर रहा है: क्या इस बार कमल से निकलेगा नया ‘सीएम’? क्या नीतीश कुमार के साथ हो जाएगा कोई बड़ा खेला? नतीजे भले साफ हों, लेकिन सत्ता की कुर्सी पर किसका नाम लिखा है. ये अभी भी सत्ता की गलियों में फुसफुसाहट बनकर घूम रहा है. आइए जानते हैं क्या संभावना बन रही है.
विनोद तावड़े का इशारा
बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से जब सवाल किया गया कि एनडीए की तरफ से बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में विनोद तावड़े ने कहा कि समय पर सब पता चल जाएगा. विनोद तावड़े के इस बयान ने अटकलें और कयासों को बल दे दिया है कि क्या नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. और बीजेपी अपना कोई नेता सीएम फेस के लिए आगे करेगा.
विनोद तावड़े ने कहा कि हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है. सीएम कौन होगा इसका फैसला पांचों पक्ष मिलकर तय करेंगे. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावे जीतन राम मांझी की पार्टी हम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएमएल और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर शामिल हैं.
हालांकि, यह भाजपा हाईकमान पहले ही साफ कर चुका है कि अगर एनडीए पूर्ण बहुमत से सत्ता में आती है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. इसको लेकर बिहार बीजेपी के कई नेता भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, एलजेपी चीफ (रामविलास पासवान) चिराग पासवान भी नीतीश कुमार के सीएम चेहरे पर मोहर लगा चुके हैं, लेकिन विनोद तावड़े के इस बयान ने एक बार फिर से अटकलों को जन्म दे दिया है.
आपको बताते चलें कि एनडीए 208 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जिसमें बीजेपी 96, जेडीयू 84, एलजेपी 19 और अन्य 9 सीटों पर आगे है. इसी बीच बिहार में एनडीए की तरफ से कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इस सवाल ने एक बार फिर से एनडीए की भीतर सरगर्मियां तेज कर दी है. वो इसलिए है कि बीजेपी सबसे ज्यादा (96) सीटों पर आगे बनी हुई है.