Home > Chunav > Odisha Bypolls: नुआपाड़ा में BJP ने दिखाया दम, जय ढोलकिया ने 1.23 लाख वोटों से दर्ज की रिकॉर्ड जीत, BJD-कांग्रेस साफ

Odisha Bypolls: नुआपाड़ा में BJP ने दिखाया दम, जय ढोलकिया ने 1.23 लाख वोटों से दर्ज की रिकॉर्ड जीत, BJD-कांग्रेस साफ

Nuapada Constituency: BJP के जय ढोलकिया ने नुआपाड़ा उपचुनाव में शुरुआती दौर से बढ़त बनाए रखते हुए 1,23,869 वोटों के भारी अंतर से एकतरफा जीत हासिल की.

By: Sharim Ansari | Last Updated: November 14, 2025 6:53:59 PM IST



Jay Dholakia: नुआपाड़ा में BJP उम्मीदवार जय ढोलकिया, कांग्रेस के घासी राम माझी और BJD की स्नेहांगिनी छुरिया के बीच शुरू हुआ मुकाबला, भाजपा के लिए एकतरफा जीत साबित हुआ. ढोलकिया ने माझी और छुरिया के खिलाफ 1,23,869 वोटों से जीत हासिल की है, जबकि वे 80,000 से ज़्यादा वोटों से पीछे हैं. 83.45% के रिकॉर्ड वोटों के साथ, उपचुनाव ने शुरुआती दौर की काउंटिंग के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

बैलट पेपर और EVM काउंटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी और नुआपाड़ा कलेक्टर मधुसूदन दाश के अनुसार, सबसे पहले डाक बैलट पेपर की गिनती की गई, जबकि EVM के वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे 14 टेबलों पर शुरू हुई. इस सीट के लिए कुल 29 दौर निर्धारित किए गए हैं.

8 सितंबर को BJD विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद हुए उपचुनाव में मतदाताओं का शानदार प्रदर्शन दर्ज किया गया. 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 2,54,497 रजिस्टर्ड वोटरों में से 2,12,385 वोटरों ने 358 वोटिंग सेंटर्स पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 1,03,817 पुरुष, 1,08,563 महिलाएं और 5 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. 11 नवंबर को देशभर में हुए 8 उपचुनावों में यह सबसे अधिक है.

14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन काउंटिंग के साथ ही सबकी निगाहें BJP-BJD के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं.

Advertisement