Home > एस्ट्रो > सालों बाद 18 नवंबर के दिन बन रहा है “त्रिएकादश योग”! 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, बिगड़े कामों में मिलेगी सफलता

सालों बाद 18 नवंबर के दिन बन रहा है “त्रिएकादश योग”! 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, बिगड़े कामों में मिलेगी सफलता

त्रिएकादश योग (Tri-Ekadash Yoga), ज्योतिष शास्त्र में इसे बेहद शुभ योग माना जाता हैं, यह योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 60 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं। और इस साल यह योग बुध और गुरु के संयोग से बन रहा है. ऐसा होने पर 3 राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है.

By: chhaya sharma | Last Updated: November 14, 2025 4:26:41 PM IST



Tri-Ekadash Yoga Formed On November: ज्योतिष शास्त्र में त्रिएकादश योग को बेहद खास बताया गया है. क्योंकि इस यह बेहद शुभ और लाभकारी योग होता हैं, इस योग में किए गए कार्य में सफलता मिलती है. साथ ही भाग्य, धन और करियर में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रिएकादश योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 60 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं। इस साल यह योग बुध और गुरु के संयोग से बन रहा है. पंचांग के अनुसार सालों बाद यह योग 18 नवंबर 2025 के दिन बन रहा है.

18 नवंबर के दिन बन रहा है त्रिएकादश योग

हिंदू पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध इस समय वृश्चिक राशि में विराजमान हैं, जिसमें मंगल ग्रह पहले से ही मौजूद है. ऐसे में बुध और मंगल की युति बन रही हैं. बुध ग्रह इस राशि में 23 नवंबर तक रहने वाले हैं. वहीं 18 नवंबर के दिन सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर बुध और यम एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे त्रिएकादश योग (Tri-Ekadash 2025) बन रहा है, जो बेहद लाभदायक है. इस दौरान 3 राशि के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है. व्यापार में लाभ होगा, धन प्राप्ती के मार्ग खुलेंगें, नौकरी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिती मजबूत होगी.चलिए जानते हैं कौन सी राशियां रहने वाली है लाभ में

18 नवंबर के दिन त्रिएकादश योग बनने से इन राशियों को होगा लाभ 

मेष राशि (Aries) 

त्रिएकादश योग बनने से मेष राशि के लोगों को काफी ज्यादा लाभ होगा. इस दौरान आपके पारिवारिक कलह समाप्त होगे और किसी खास मित्र से हुआ कोई पूराना मतभेद भी खत्म हो जाएगा. करियर में सफलता के चांस मिलेंगे. सामाजिक मान-सम्मान बढेगा. पूराने निवेश से लाभ होगा. सफलता आपके कदम चूमेगी.

और पढ़ें: रसोई में महिलाएं कर रही हैं रोटी बनाते हुए ये गलती, तो आने वाली है आपके घर भी कंगाली और दरिद्रता

मिथुन राशि (Gemini)

18 नवंबर के दिन बन रहे त्रिएकादश योग  (Tri-Ekadash 2025)  से मिथुन राशि के लोगों को भी काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना हैं. व्यापार में पार्टनरशिप से लाभ होगा. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति आपको इस दौरान हो सकती हैं. जो रोजगार की तलाश में हैं , उन्हें नौकरी मिलेगी 

मकर (Capricorn)

सालों बाद बन रहे त्रिएकादश योग से मकर राशि के लोगों की किस्मत भी चमकने वाली है. विदेश यात्रा  के योग बन रहे हैं. लंबे समय से रुके काम इस दौरान पूरें होंगे. छात्रों को सफलता मिलेगी. किसी पूराने किए गए कार्य से धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मित्रों का सहयोग आपको इस दौरान मिलेगा. लव लाइफ में आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

और पढ़ें: Buddha Gochar 2025: दिसंबर में 2 बार बुध ग्रह बदलेगी अपनी चाल! इन 3 राशियों को होगा धन लाभ! जीवन की परेशानियां होगी खत्म

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement