169
Akhilesh Yadav Reaction on Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में NDA सरकार की लगातार बढ़त ने सबको हैरान कर दिया गया है. जहां एक तरफ NDA दफ्तरों में खुशी का महौल और जश्न मनाया जा रहा है, वहीं महागठबंधन का प्रदर्शन बेहद खराब है, इस रुझान पर अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुनावी रुझानों पर तंज कसा है. चलिए विस्तार से जानें पूरी बात
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
बिहार चुनाव के रुझान पर अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया है कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025