Maner Chunav Result 2025: मनेर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. एनडीए (लोक जनशक्ति पार्टी) के जितेंद्र यादव और राजद के भाई वीरेंद्र यादव मैदान में हैं. 2015 और 2020 के चुनावों में भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में राजद के भाई वीरेंद्र ने मनेर सीट जीती है. मौजूदा रुझानों के अनुसार, राजद के भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जितेंद्र यादव दूसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर 29 राउंड में मतगणना होगी.
भाई वीरेंद्र यादव (Bhai Virendra Seat Update)
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एनडीए या महागठबंधन सत्ता में बरकरार रहेगा, यह तो बाद में पता चलेगा. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है. ज़्यादातर सीटों पर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हैं. जितेंद्र यादव एनडीए (लोक जनशक्ति पार्टी) का और भाई वीरेंद्र यादव राजद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वर्तमान विधायक भाई वीरेंद्र लगातार तीन बार (2010, 2015 और 2020) जीतकर हैट्रिक बना चुके हैं. मनेर की राजनीति में दलबदल एक पुरानी परंपरा है. यादव परिवार इस सीट का कुल आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुका है और लगभग हर बड़ी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ चुका है. 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पाटलिपुत्र सीट हार गए थे. हालांकि, 2025 के लोकसभा चुनाव में मनेर विधानसभा में एनडीए ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यादव मतदाताओं की चाबी जिसके पास होगी, उसे मनेर की सीट मिल जाएगी.
मनेर सीट परिणाम LIVE ( Maner Live Chunav Result 2025)
Maner Live Chunav Result 2025: मनेर विधानसभा सीट पर RJD के भाई वीरेंद्र का दबदबा साफ़ दिखाई दे रहा है. तेरहवें राउंड की मतगणना में वोटों का अंतर बढ़ने लगा है. इस राउंड में भाई वीरेंद्र 20,691 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस बीच, NDA उम्मीदवार जितेंद्र यादव दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.