Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19 में अमाल मलिक ने मचाया कोहराम, शो के मेकर्स को कह दिया चीटर और बायस्ड

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक ने मचाया कोहराम, शो के मेकर्स को कह दिया चीटर और बायस्ड

सारा बखेड़ा तब शुरू हुआ जब गौरव खन्ना घर के कप्तान बन गए. खासकर जिस तरह से गौरव घर के नए कप्तान बने, उससे तान्या मित्तल, अमाल मलिक और शहबाज़ बदेशा खफा हो गए.

By: Kavita Rajput | Published: November 14, 2025 1:01:37 PM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने जमकर कोहराम मचाया. उन्होंने बिग बॉस को ही बायस्ड कहकर अनफेयर होने का आरोप लगाया. लेटेस्ट प्रोमो में अमाल की इस बात से बिग बॉस भी भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने बिग बॉस के सभी प्रतिभागियों को असेंबली एरिया में बुलाकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात की और कहा, मुझे घर में कई बातें कही गई, बायस्ड, चीटर और अनफेयर लेकिन सच कहूं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद अमाल मलिक को गौरव खन्ना संग भिड़ते हुए देखा गया. गौरव ने अमाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो बिग बॉस के सामने जाकर पलट गए जिसपर अमाल बोले कि ये सच है और उन्होंने ऐसा किया है. अमाल ने गौरव को तेवर दिखाते हुए चलते-चलते कहा, अगर तूफान से टकराएगा तो भस्म हो जाएगा, मैं ऐसे ही नहीं हूं अमाल मलिक

गौरव का कप्तान बनना नहीं आया रास

बता दें कि सारा बखेड़ा तब शुरू हुआ जब गौरव खन्ना घर के कप्तान बन गए. उनका कप्तान बनने कई प्रतिभागियों के गले नहीं उतरा. खासकर जिस तरह से गौरव घर के नए कप्तान बने, उससे तान्या मित्तल, अमाल मलिक और शहबाज़ बदेशा खफा हो गए. गौरव के साथ शहबाज़ भी कप्तानी की दौड़ में थे लेकिन उन्हें कैप्टेंसी टास्क में पार्टिसिपेट करने का मौका ही नहीं मिला. इस बात से नाराज़ होकर शहबाज़ ने घर में हंगामा मचा दिया और अमाल ने उनका सपोर्ट करते हुए बिग बॉस को चीटर, अनफेयर और बायस्ड करार दे दिया. 

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक ने मचाया कोहराम, शो के मेकर्स को कह दिया चीटर और बायस्ड

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

बिग बॉस को बायस्ड कहने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमाल और शहबाज़ को आड़े हाथों ले लिया. एक यूजर ने लिखा, अमाल और शहबाज़ जैसे नेपो प्रोडक्ट्स को बिग बॉस मेकर्स से सबसे ज्यादा फेवर मिले हैं और अब इनका मेकर्स को ही बायस्ड कहना बेहद हास्यास्पद बात है. शुरुआत से लेकर अभी तक बिग बॉस ने इन्हें बेबीसिट किया है और फिनाले तक करेंगे. कुछ यूजर्स ने अमाल और शहबाज़ का सपोर्ट करते हुए कहा, बिग बॉस मेकर्स को शर्म आनी चाहिए. इनके लाडले ने कहा तो इन्होंने डिसीजन बदल दिया. अगर वो शहबाज़ को कप्तान बनाना चाहते तो वो शुरुआत से ही ऐसा करते, फिर ये ड्रामा क्यों?

Advertisement