बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के कटक, ओडिशा में हुए कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मच गई जिससे दो लोग बेहोश हो गए. बालीयात्रा मैदान में हुए इस कॉन्सर्ट में भीड़ अचानक बेकाबू हो गई जिससे सारे सुरक्षा इंतजाम फेल हो गए और कॉन्सर्ट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. श्रेया के कॉन्सर्ट में अनुमान से ज्यादा भीड़ जमा हो गई जिससे हालात बेकाबू हो गए.

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज तक करना पड़ा. आयोजकों ने तुरंत अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी घटना का जायजा लेने पहुंचे जिससे स्थिति नियंत्रण में आ सकी. भगदड़ में बेहोश हुए दो लोगों को तुरंत फर्स्ट एड सेंटर ले जाया गया और बाद में उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया.
यह कॉन्सर्ट बालीयात्रा के दौरान आयोजित किया गया था जो कि 5 नवंबर से 13 नंवबर तक चलने वाला कल्चरल इवेंट है. यहां हर दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और श्रेया का कॉन्सर्ट आखिरी दिन रखा गया जिसमें अनुमान से ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से हालात बेकाबू होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. गनीमत है कि समय रहते ही घटना पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई.