Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है, इस बारे में आज यानी 14 नवंबर की शाम तक पता चल ही जाएगा. बिहार के सभी 38 जिलों की 243 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो गई है. पहले आधे घंटे यानी 8 से लेकर 8.30 तक पोस्टल बैलेट की गिनती हुई है और फिर ईवीएम वोट्स की काउंटिंग हो रही है. ज्यादातर सीटों पर चुनाव आयोग की तरफ से रुझान आने शुरू हो गए हैं.
बिहार में चुनाव आयोग के मुताबिक कौन आगे-कौन पीछे?
बिहार में चुनाव आयोग के मुताबिक,शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए को बढ़त मिल रही है. ईसीआई के मुताबिक, रुझानों में भाजपा को 25 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं, जनता दल यानी JDU को 18 सीटों, राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD को 14, लोक जनशक्ति पार्टी को 6, कांग्रेस को 3, CPI (ML) (L) को एक, The Plurals Party को 1 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) 1 सीट से आगे चल रही है.
बिहार में भाजपा किन सीटों पर आगे?
चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा जिन सीटों पर आगे चल रही है, उनकी डिटेल्स कुछ ऐसे हैं. भाजपा नरकटियागंज (संजय कुमार पाण्डेय), लौरिया (विनय बिहारी), बेतिया (रेणु देवी), ढाका (पवन कुमार जयसवाल), खजौली (अरुण शंकर प्रसाद), राजनगर (सुजीत कुमार), पूर्णिया (विनय कुमार खेमका), औरेया (रमा निषाद), कुढ़ौनी (केदार प्रसाद गुप्ता), बरुराज (अरुण कुमार सिंह), साहिबगंज (राजू कुमार सिंह), हाजीपुर (अवधेश सिंह), बाढ़ (सियाराम सिंह), दिघा (संजीव चौरसिया), बांकीपुर (नितिन नबीन), कुम्हरार (संजय कुमार), रामनगर (नंदकिशोर राम), पिपरा (श्याम बाबू प्रसाद यादव), मधुबन (राना रणधीर), झंझारपुर (नीतीश मिश्रा), पूर्णिया ( विजय कुमार खेमका), दरभंगा (संजय सरावगी), हाजीपुर (अवधेश सिंह) को बढ़त मिल रही है.