एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले (Girija Oak Godbole) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल सेंसेशन बनी हुई हैं. उनकी एक इंटरव्यू के दौरान ली गई फोटो इतनी वायरल हो गई कि हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हीं के बारे में जानना चाहता है. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने गिरिजा की तस्वीर पर पूछा, ये नीली साड़ी में महिला कौन है जो फीड में लगातार दिख रही है. अचानक से इतना अटेंशन मिलने पर गिरिजा सरप्राइज्ड हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है.
वायरल तस्वीर पर बोलीं गिरिजा
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए गिरिजा ने इस बारे में बात की है और कहा है, पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर जो हो रहा है वो मैडनेस से भरा है. ये बहुत ही अच्छी और क्रेजी दोनों ही तरह की फीलिंग देने वाली चीज है. अचानक से मुझे इतना अटेंशन मिला है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इसे कैसे प्रोसेस करूं.
गिरिजा ने कहा, मुझपर कई फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. कोई मैसेज कर रहा है, कोई कमेंट्स, कोई फोन कॉल भी कर रहा है, मेरे रिश्तेदार भी मुझे वो कमेंट्स भेज रहे हैं जो सोशल मीडिया पर मीम बन चुके हैं और काफी क्रिएटिव भी हैं. हालांकि कुछ कंटेंट गलत भी है.

वल्गर तस्वीरें बेटा देखेगा तो क्या सोचेगा?
गिरिजा ने कहा, उनपर AI से बनी कई मॉर्फ इमेज भी वायरल हो रही है जो सही नहीं है. कुछ वल्गर भी हैं जिससे मैं काफी चिंतित हूं. मेरा 12 साल का बेटा है. वो अभी सोशल मीडिया यूज नहीं करता लेकिन जब वो बड़ा हो जाएगा तो ये तस्वीरें देखेगा तो क्या होगा क्योंकि ये तस्वीरें तो इंटरनेट पर अब हमेशा उपलब्ध रहेंगी. अपनी मां की अश्लील तस्वीरें जब वो किसी दिन देखेगा तो ये सोचकर ही मैं काफी परेशान हो जाती हूं कि उसे कैसा लगेगा. उसे मालूम चलेगा कि ये रियल इमेजेस नहीं हैं और AI से बनी हैं जैसे अभी भी कई लोगों को पता है लेकिन ये सब बहुत डरावना है.बता दें कि गिरिजा ने कई मराठी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उन्हें ‘जवान’ और ‘तारे जमीं पर…’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.