Home > एस्ट्रो > Vastu Shastra Tips: पौधों से जुड़ी इन 3 बड़ी गलतियों से बचें, नहीं तो घर में बढ़ सकती है नेगेटिव एनर्जी

Vastu Shastra Tips: पौधों से जुड़ी इन 3 बड़ी गलतियों से बचें, नहीं तो घर में बढ़ सकती है नेगेटिव एनर्जी

Vastu Shastra Tips: पौधों से जुड़े कई वास्तु नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है. आज शास्त्रों में पौधों से जुड़े नियमों के बारे में जानें. साथ ही, यह भी जानें कि घर में कैक्टस रखना चाहिए या नहीं.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: November 13, 2025 8:53:48 PM IST



Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के कुछ नियम इतने सरल हैं कि कोई भी उनका पालन कर सकता है. इन नियमों का उल्लंघन, चाहे जाने-अनजाने में ही क्यों न हो, अक्सर हमारे जीवन पर असर डालता है. ऐसे में लोग अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं. बस कुछ चीजों को सही दिशा में रखने से आपकी आधी परेशानियां दूर हो सकती हैं. गौरतलब है कि घर में मौजूद ऊर्जा का हमारे जीवन पर सीधा असर पड़ता है. आजकल लोग बालकनी और गलियारों में पौधे लगाने के शौकीन हैं. गौरतलब है कि वास्तु शास्त्र में भी पौधों से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. तो आइए जानें पौधों से जुड़े वो नियम जिन्हें हमें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.

पहला नियम

पहला नियम बांस के पौधों से संबंधित है. आजकल बहुत से लोग अपने घरों में बड़े और छोटे दोनों तरह के बांस के पौधे लगा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि घर में बांस का पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस मामले पर लोगों की अलग-अलग राय है. हालाँकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की चारदीवारी में बांस नहीं लगाना चाहिए. शास्त्र के अनुसार, ऐसे पौधों को घर से दूर रखना चाहिए.

दूसरा नियम

दूसरा नियम केले के पौधे से संबंधित है. कई लोग मानते हैं कि केले का पौधा घर में होना चाहिए, जबकि कुछ इसे शुभ मानते हैं. कुछ शास्त्र इसे अशुभ मानते हैं, जबकि कुछ इसे अशुभ मानते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, केले का पौधा घर में लगाया जा सकता है, लेकिन इसे कभी भी सामने नहीं रखना चाहिए. केले के पौधे हमेशा घर के पिछले हिस्से में लगाने चाहिए.

तीसरा नियम

तीसरा नियम घर के सामने लगे पौधों से संबंधित है. अगर घर के सामने या सड़क के उस पार कोई ऐसा पौधा है जिसकी दो शाखाएँ हैं और जो डरावना दिखता है, तो उसे अशुभ माना जाता है. ऐसे पौधे को वहाँ से हटा देना चाहिए. ऐसा पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा भेजता है.

कैक्टस लगाना शुभ है या अशुभ?

आजकल कुछ लोग सजावट के लिए कैक्टस लगाने लगे हैं. हालांकि, वास्तु के अनुसार, ऐसे पौधों को घर की चारदीवारी से बाहर रखना चाहिए. अगर कोई घर में कहीं भी कैक्टस लगाता है, तो इससे उसका तनाव ज़रूर बढ़ेगा. इसके अलावा, कैक्टस आपसी रिश्तों को भी प्रभावित कर सकता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement