Vande Bharat Express No Food Option: वंदे भारत ट्रेन में अब यात्रियों को दिया जाने वाला ‘नो फूड ऑप्शन’ पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. यानी अब हर यात्री को फूड चार्ज देना अनिवार्य होगा, चाहे वे भोजन लेना चाहें या नहीं. रेलवे की इस नई व्यवस्था से बगहा से पटना और बगहा से गोरखपुर मार्ग के यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है.
पहले यात्रियों को मिलते थे दो विकल्प
पहले यात्रियों के पास दो विकल्प थे — फूड सहित और बिना फूड के टिकट. उदाहरण के तौर पर, बगहा से पटना तक किराया फूड सहित ₹880 और बिना फूड ₹740 था. वहीं, बगहा से गोरखपुर तक फूड सहित 645 और बिना फूड 580 का किराया लागू था. लेकिन अब इन दोनों मार्गों पर केवल “फूड सहित” किराया ही लागू रहेगा.
अब देना होगा ज्यादा किराया!
यात्रियों का कहना है कि कई लोग छोटे सफर के लिए खाना नहीं लेते थे, इसलिए वे बिना फूड वाले विकल्प को चुनते थे. अब उन्हें मजबूरन अधिक किराया देना पड़ रहा है, जिससे आम यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह कदम सेवा में समानता और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए उठाया गया है, हालांकि इससे यात्रियों में असंतोष बढ़ गया है.
अमृत भारत ट्रेन में ऑनलाइन खाना
अमृत भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ट्रेन छूटने से पहले या यात्रा के दौरान ही अपने मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए पसंदीदा भोजन ऑर्डर कर सकेंगे. चाहे वेज थाली हो, नॉन-वेज बिरयानी, जैन फूड, हेल्दी सलाद या बच्चों के लिए स्पेशल मील, सब कुछ एक क्लिक में उपलब्ध होगा. भोजन ट्रेन के निर्धारित स्टेशन पर चढ़ेगा और आपकी सीट तक गर्मागर्म पहुंचेगा.
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक, सुगम और यादगार बनाने की दिशा में एक नया और सराहनीय कदम उठाया है. अब तक राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड व प्रीमियम ट्रेनों में मिलने वाली ऑनलाइन फूड बुकिंग सुविधा को अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों तक विस्तारित किया जा रहा है.
Indian Railway: अब अमृत भारत ट्रेन में भी ऑनलाइन खाना; सीट पर गर्मागर्म पहुंचेगा आपका पसंदीदा मील