Home > उत्तर प्रदेश > Video: आतंकवाद का कोई मजहब नहीं, हिंदू भी आतंकी…यूपी पुलिस के कोतवाल का बयान वायरल, जानें क्या है वीडियो का सच?

Video: आतंकवाद का कोई मजहब नहीं, हिंदू भी आतंकी…यूपी पुलिस के कोतवाल का बयान वायरल, जानें क्या है वीडियो का सच?

Viral Video:यूपी के उत्तर प्रदेश के देवबंद कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का 20 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते नया विवाद खड़ा हो गया है.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: November 13, 2025 7:02:35 PM IST



Deoband Inspector Viral Video: राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकी धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में शामिल आतंकियो का कनेक्शन यूपी से भी सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां अब तेजी से अपना काम कर रही हैं. लेकिन अब इसी दौरान यूपी के उत्तर प्रदेश के देवबंद कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का 20 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. 

आतंकवाद का कोई मजहब नहीं, हिंदू भी पकड़े गए…

वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर आतंकवाद और नक्सलवाद पर टिप्पणी करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि “आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, मुसलमान ही आतंकवादी होता है — यह सोच गलत है. हिंदू भी पकड़े गए हैं. सेना में भी आतंकवाद से जुड़े लोग मिले हैं.” इस बयान के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से फैल गया.

दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की भी हुई मौत, शव लेने के लिए भिड़ गई मां और बीवी, फिर जानें क्या हुआ?

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर शर्मा ने मंगलवार को अपने थाना कार्यालय में शांति सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. इसी बैठक के दौरान उनकी बातचीत का यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. बैठक में वे समाज में शांति बनाए रखने की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि उन्होंने अपने पूरे सेवा काल में कभी धर्म या जाति के आधार पर कार्रवाई नहीं की. उन्होंने खुद को निष्पक्ष पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि पुलिस का एक ही धर्म है — कानून की रक्षा और देश की सेवा.

इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा पर गिरी गाज

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया. देवबंद एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

वायरल वीडियो को किया गया एडिट – इंस्पेक्टर शर्मा

वहीं, इंस्पेक्टर शर्मा ने दावा किया कि वायरल वीडियो को एडिट कर भ्रामक रूप से पेश किया गया है. उनका कहना है कि बैठक में मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर उसे तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर डाला. वायरल वीडियो के कुछ ही समय बाद उसी मीटिंग का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे साफ कहते सुने गए कि “खराब आदमी किसी भी धर्म में हो सकता है.”

इस दिन बंद हो जाएगा राम मंदिर, पहले ही कर लें रामलला के दर्शन; जानें कब वापस खुलेंगे द्वार?

Advertisement