Home > एस्ट्रो > रसोई में महिलाएं कर रही हैं रोटी बनाते हुए ये गलती, तो आने वाली है आपके घर भी कंगाली और दरिद्रता

रसोई में महिलाएं कर रही हैं रोटी बनाते हुए ये गलती, तो आने वाली है आपके घर भी कंगाली और दरिद्रता

Vastu Shastra: रसोई में मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी जी का वास होता है, ऐसे में रसोई में की गई छोटी सी भी गलती और चूक बड़ी मुसीबत की वजह बन सकती है और आपके घर में कंगाली और दरिद्रता है, चलिए जानते हैं यहां रसोई में क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए.

By: chhaya sharma | Last Updated: November 13, 2025 6:42:05 PM IST



Vastu Tips For Kitchen: हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार रसोई को बेहद पवित्र स्थान बताया गया है और रसोई में  मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी जी का वास होता है, जिनकी मौजूदगी से ही घर में धन और सुख सुख समृद्धि की कमी नहीं होती हैं. सोई में की गई छोटी सी भी गलती और चूक मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी जी को नराज कर सकती हैं. जिससे घर में धन का आगमन रुक सकता है. इसके लिए वास्तु शस्त्र में रसोई के लिए कुछ नियम के बारे में भी बताया गया है. चलिए जानते हैं यहां कि रोटी बनाते हुए महिलाओं को रसोई में क्या गलतिया नहीं करनी चाहिए? 

रोटी बनाते हुए महिलाओं को रसोई में क्या गलतिया नहीं करनी चाहिए? 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाओं को रसोई में रोटी बनाते हुए रोटी की गिनती नहीं करनी चाहिए, कुछ घरों में महिलाएं ऐसी बड़ी गलती कर देती हैं, ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी जी नराज हो जाती हैं और घर में कंगाली छा जाती है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार रोटी को गिनकर खान भी वर्जित माना जाता है.

आटा गुंथते समय ना करें ये गलती

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई महिला रसोई में आटा गुंथ रही है और उस पर अपनी उंगली के निशान नहीं छोड़ती, तो यह बड़ी गलती मानी जाती है. क्योंकि रोटी के लिए गुंथे गए आटे की आकृति गोल होती है, जो पितरों के पिंड के जैसी दिखती हैं, ऐसे में आटे पर उंगलियों के निशान छापने चाहिए, ताकि गुंथा हुआ आटा पितरों को अर्पित किया जाने वाले पिंड के जैसा ना दिखाई दे.

और पढें: Griha Pravesh: सप्ताह के इन 3 दिन बिल्कुल भी ना करें नए घर में ग्रह प्रवेश! मिलेंगे नकारात्मक प्रभाव, होगा धन-धान्य का नाश

तवा कड़ाई को उल्टा नहीं रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार,अगर महिलाएं अपनी रसोई में तवा कड़ाई को उल्टा रख रही हैं, तो जल्द ही घर में दरिद्रता आने वाली हैं, क्योंकि रसोई में तवा कड़ाई उल्टा रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि वास्तु के अनुसार तवे को राहु के फन का प्रतिक माना जाता है. इसलिए रसोई में उल्टा तवा रखने से सुख संपन्नता पर बुरा असर पड़ता है. और दरिद्रता आती है.

पहली रोटी गाय की

वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाओं को रसोई में रोटी बनाते हुए सबसे पहली रोटी गाय के लिए और दूसरी रोटी कुत्ता के लिए निकालना चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. और घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं.

और पढें: Budh Asta 2025: मंगल की राशि वृश्चिक में अस्थ हुए बुध! 14 दिन तक इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ संग तरक्की के…

Disclaimer:  इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement