Home > टेक - ऑटो > OnePlus 15 आज भारत में होगा लॉन्च, इस जगह देखें Livestream, प्राइस से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

OnePlus 15 आज भारत में होगा लॉन्च, इस जगह देखें Livestream, प्राइस से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

One Plus 15 Launch Price: वनप्लस 15 भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलाइट Gen 5 चिप, 165Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 7300mAh बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं पूरी जानकारी-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 13, 2025 3:25:45 PM IST



One Plus 15 Launch Today: भारत में वनप्लस 15 (OnePlus 15) का इंतजार अब खत्म हो गया है. कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 13 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. आमतौर पर वनप्लस अपने नए फोन नए साल की शुरुआत में लाता है, लेकिन इस बार लॉन्च थोड़ा पहले हो रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी अन्य ब्रांडों के नए मॉडलों को देखते हुए इस बार जल्दी लॉन्च कर रही है.

वनप्लस 15 का भारत में लॉन्च कार्यक्रम गुरुवार, 13 नवंबर 2025 यानी आज होगा. लाइव इवेंट शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. जो लोग इसे देखना चाहते हैं, वे वनप्लस इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस दौरान कंपनी फोन की पूरी जानकारी और कीमत से जुड़ी घोषणा करेगी.

One Plus 15 Design Display: डिजाइन और डिस्प्ले

नए वनप्लस 15 में कंपनी ने फ्लैट डिजाइन दिया है, जो पिछले मॉडल वनप्लस 13s जैसा दिखता है. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिससे स्क्रीन काफी स्मूथ और साफ दिखाई देगी. फोन के किनारों पर बहुत पतले बेजल होंगे, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं.

 प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर और कैमरा

वनप्लस 15 में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे तेज और शक्तिशाली बनाता है. फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है.

जहां चीन में ये फोन ColorOS 16 (Android 16 आधारित) पर चलता है, वहीं भारत में इसका वर्जन OxygenOS 16 पर आधारित होगा. ये सिस्टम हल्का और स्मूद अनुभव देता है.

कैमरे की बात करें तो ये वनप्लस का पहला फोन होगा जिसमें Hasselblad ब्रांडिंग नहीं होगी. इसके बजाय कंपनी ने अपना खुद का इमेजिंग इंजन विकसित किया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.

बैटरी और चार्जिंग

वनप्लस 15 में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो सिलिकॉन-कार्बन तकनीक से बनी है. ये फोन 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में वनप्लस 15 की शुरुआती कीमत लगभग ₹72,999 हो सकती है. हालांकि, लॉन्च के बाद बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी भी सामने आ सकती है, जिससे कीमत थोड़ी कम हो सकती है.

 

Advertisement