Children’s Day 2025: 14 नवंबर को नहीं पहले 20 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता था. संयुक्त राष्ट्र की ओर से ये तारीख तय की गई थी लेकिन साल 1964 में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ था तब उनके जन्मदिवस पर बाल दिवस रखने के लिए कहा गया था. संसद में रखा गया था जो बाद में पास हो गया था.
14 नवंबर को ही क्यों मनाते हैं बाल दिवस?
14 नवंबर को हर साल बाल दिवस मनाया जाता है. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. दरअसल, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को होता है. उन्हें बच्चों से काफी प्रेम था इसलिए नेहरू जी की जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है.
Winter Gardening Tips: सर्दियों में घर के गमले में आसानी से उगाएं यह 5 सब्जियां
बच्चों से पूछे ‘बाल दिवस’ पर ये मज़ेदार सवाल
प्रश्न1. भारत में बाल दिवस क्यों मनाया जाता है? इस दिन का क्या महत्व है?
उत्तर: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाते है. नेहरु जी को बच्चे बहुत प्रिय थे इसलिए इस दिन को चिल्ड्रन डे के रूप में मनाया जाता है.
प्रश्न2. भारत में पहली बार ‘बाल दिवस’ कब मनाया गया था?
उत्तर. भारत में पहली बार बाल दिवस 1957 को मनाया गया था. पर इसे 14 नवंबर को नहीं बल्कि 20 नवंबर को मनाया गया था. लेकिन 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म पर राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाने लगा.
प्रश्न3. बाल दिवस पर स्कूलों में कौन-कौन से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है?
उत्तर3. बाल दिवस के दिन स्कूलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसे कि भाषण प्रतियोगिता, डांस कॉप्टिशन, सिंगिंग कॉप्टिशन, खेलकूद प्रतियोगिता और लेखन से जुड़ी प्रतियोगिता.
प्रश्न4. पंडित जवाहरलाल नेहरु का बच्चों के प्रति संदेश क्या था?
उत्तर4. नेहरु जी कहते थे कि आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. उनका मानना था कि बच्चों को प्यार और सम्मान देना ही राष्ट्र के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करता है.
प्रश्न5. बाल दिवस 2025 की थीम क्या होगी?
उत्तर: हर साल बाल दिवस की एक विशेष थीम रखी जाती है. जैसे ‘बच्चे देश की पहचान है’ या या ‘हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार.’ 2025 की आधिकारिक थीम के अनुसार इस साल का उद्देश्य निश्चित रूप से बच्चों के अधिकार, समानता, और भविष्य को उज्जवल बनाना होगा.