Home > लाइफस्टाइल > Children’s Day Quotes & Wishes 2025: बाल दिवस के मौके पर अपने बच्चों को भेजे ये खास मैसेज!

Children’s Day Quotes & Wishes 2025: बाल दिवस के मौके पर अपने बच्चों को भेजे ये खास मैसेज!

Children's Day Quotes & Wishes 2025: कल देश भर में बाल दिवस मनाया जाएगा. इसी के खास अवसर पर आपके लिए कुछ मैसेज है जो अपने बच्चों को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 13, 2025 1:54:24 PM IST



Children’s Day Quotes & Wishes 2025: हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. ये दिन हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. नेहरू जी को बच्चों से खास लगाव था और वे हमेशा कहते थे कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं. उनका मानना था कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और खुशियां ही समाज की असली ताकत हैं.

 बच्चों का भविष्य, हमारी जिम्मेदारी

बाल दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि हर बच्चे का अधिकार है – शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और समान अवसर. बच्चों की खुशियां, उनका विकास और उनकी सीखने की क्षमता समाज की तरक्की के लिए जरूरी हैं. बच्चों को केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि जीवन की समझ देना भी उतना ही जरूरी है.

नेहरू जी हमेशा बच्चों के लिए कहते थे कि अगर बच्चे खुश और सेफ हैं, तो देश का भविष्य भी सेफ है. इसी वजह से बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों और समाज में बच्चों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

 बच्चों की शिक्षा और संस्कार

बच्चों को केवल किताबों तक सीमित रखना पर्याप्त नहीं है. उन्हें सही संस्कार, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्र सोच देने की भी जरूरत है. बच्चों की मासूमियत और जिज्ञासा समाज में नई सोच और बदलाव की नींव रखती है. जब हम बच्चों के सपनों और अधिकारों का सम्मान करते हैं, तो हम उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं.

Children’s Day Quotes & Wishes 2025: बाल दिवस पर प्रेरक संदेश

बाल दिवस पर हम बच्चों को कुछ प्रेरक बातें याद दिला सकते हैं:

 बच्चे केवल कल का भविष्य नहीं, आज भी समाज की ऊर्जा हैं.
 बच्चों की मुस्कान ही दुनिया में नई उम्मीद जगाती है.
 हर बच्चे को खुला आसमान और समान अवसर मिलना चाहिए.
 बच्चों को आलोचना नहीं, दिशा और अवसर देना चाहिए.
 शिक्षा और संस्कार से ही बच्चे अपने सपनों को सच कर सकते हैं.

इन संदेशों से हमें याद आता है कि हर बच्चा विशेष है और हर बच्चे में समाज बदलने की शक्ति है.

 

Advertisement