Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > इस कॉमेडियन ने कराई थी कटरीना से पहली मुलाकात, विक्की कौशल ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

इस कॉमेडियन ने कराई थी कटरीना से पहली मुलाकात, विक्की कौशल ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है.

By: Kavita Rajput | Published: November 13, 2025 1:41:28 PM IST



बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में चैट शो ‘टू मच विथ ट्विंकल एंड काजोल (Two Much with Twinkle and Kajol) में बतौर गेस्ट नजर आए. यहां उन्होंने पत्नी कटरीना कैफ से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पहली मुलाकात किसने करवाई थी. विक्की ये भी बोले कि कटरीना हमेशा उनसे बड़ी स्टार रहेंगी. 

इस कॉमेडियन ने कराई थी कटरीना से पहली मुलाकात, विक्की कौशल ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

इस कॉमेडियन ने कराई थी मुलाकात

विक्की ने कटरीना से पहली बार मिलने के बारे में बताते हुए कहा, पहली बार मैं उनसे एक अवॉर्ड शो के दौरान मिला था. मैं अवॉर्ड शो होस्ट कर रहा था और वह वहां गेस्ट थीं. मैंने स्टेज पर उनके साथ चिकनी चमेली गाने पर परफॉर्म किया था, तब मैं उनसे केवल स्टेज पर ही मिला था लेकिन बैकस्टेज हमारी सबसे पहली मुलाकात सुनील ग्रोवर ने करवाई थी. ये वो समय था जब सुनील ग्रोवर और कटरीना फिल्मभारत‘ में साथ काम कर रहे थे और दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे. 

जब सुनील ने कटरीना से मेरी मुलाकात करवाई तो हम तीनों खड़े हुए थे. मैंने कटरीना कोHiकहा और उन्होंने भी मुझे Hi विक्की कहकर जवाब दिया. फिर मुलाकात के पांच मिनट के अंदर ही कटरीना ने मुझे अवॉर्ड शो होस्ट करने के टिप्स दे डाले, वो भी तब जब मैं पूरा अवॉर्ड शो होस्ट कर चुका था और स्टेज पर जाकर केवल गुडनाइट एव्रीवन कहना ही बाकी रह गया था. 

इस कॉमेडियन ने कराई थी कटरीना से पहली मुलाकात, विक्की कौशल ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

फिर दूसरे अवॉर्ड शो के दौरान मैंने मजाक में ही कटरीना से पूछ लिया, आप विक्की जैसे अच्छे लड़के से शादी क्यों नहीं कर लेतीं? हम तब डेट नहीं कर रहे थे. सच्चाई ये है कि वो स्टेज पर एक गैग था और मैंने स्टेज पर आने वाली हर हीरोइन से वो शादी वाला सवाल पूछा था. मैंने सिर्फ कटरीना से वो सवाल नहीं पूछा था लेकिन कटरीना और मेरी वो क्लिप वायरल हो गई. 

2021 में की थी शादी

कुछ साल की डेटिंग के बाद विक्की और कटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी. हाल ही में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं.

Advertisement