Arjun Tendulkar and Shardul Thakur Trade Deal: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मुंबई इंडियंस, की टीम अपने एक बेहतरीन खिलाड़ी को ट्रेड कर सकती है. अर्जुन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस का साथ काफी पुराना है. अर्जुन तेंदुलकर को 2021 में मुंबई ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था. तब से लेकर अब तक अर्जुन मुंबई की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब जो रिपोर्ट्स आ रही है उसके मुताबिक मुंबई इंडियंस और अर्जुन तेंदुलकर का साथ छूट सकता है. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम छोड़ सकते हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने के लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर की है. ऐसा माना जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ में जाएंगे और शार्दुस ठाकुर की मुंबई इंडियंस में वापसी हो जाएगी.
कैसा रहा है अर्जुन का IPL में प्रदर्शन?
अर्जुन तेंदुलकर पिछले सीजन में भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि अभी तक अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 5 मैच खेले हैं. 4 मुकाबले उन्होंने साल 2023 में खेले थे. इसके अलावा एक मैच उन्होंने साल 2024 में खेला था. इन 5 मुकाबलों में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए 3 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी करते हुए 13 रन बनाए हैं.
मुंबई में होगी शार्दुल की वापसी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ की टीम का हिस्सा बनेंगे तो शार्दुल ठाकुर की वापसी मुंबई इंडियंस में हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये ऑल-कैश ट्रांसफर डील होगी यानी कि सिर्फ पैसों में सौदा होगा. IPL ट्रेड नियमों के मुताबिक, अगर ऐसा कोई एक्सचेंज होता है, तो बीसीसीआई (BCCI) को इसका आधिकारिक ऐलान करना जरूरी है. मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, अर्जुन और शार्दुल का सौदा लगभग तय हो चुका है. हालांकि अभी तक ये अभी साफ नहीं है कि बातचीत किसने शुरू की, लेकिन दोनों टीमें इस डील पर चर्चा कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील का पक्का ऐलान 15 नवंबर, यानी रिटेंशन डेडलाइन के दिन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले बदलेगा चैंपियन RCB का ठिकाना, इस मैदान पर 8 साल बाद खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले!
किस-किस IPL टीम का हिस्सा रहे हैं शार्दुल ठाकुर?
शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो वो 2-2 बार CSK के साथ IPL की ट्रॉफी उठा चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में रहते हुए 2018 और 2021 का खिताब जीता था. पिछले साल जेद्दा में हुए IPL के मेगा ऑक्शन शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था. हालांकि बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर IPL 2025 सीजन से पहले अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने उस सीजन में 10 मैच खेले और 13 विकेट लिए, और नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की. शार्दुुल ठाकुर आईपीएल में चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ब्लास्ट, फिर सीरीज के बीच में पाकिस्तान छोड़कर क्यों भागने लगी श्रीलंका की टीम, पाक में हड़कंप