Home > विदेश > ‘तुम्‍हारी कितनी बीवियां हैं’, ट्रंप ने मुस्लिम राष्‍ट्रपति से क्यों पूछा ऐसा सवाल? वीडियो वायरल

‘तुम्‍हारी कितनी बीवियां हैं’, ट्रंप ने मुस्लिम राष्‍ट्रपति से क्यों पूछा ऐसा सवाल? वीडियो वायरल

Syrian President Ahmed Al Sharaa: सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के मुलाकात का एक वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों नेता मज़ाकिया अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 13, 2025 11:23:05 AM IST



Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ट्रंप ने मज़ाक में शरा से कुछ सवाल पूछे. शरा अल-क़ायदा का एक पूर्व कमांडर था जिसे वाशिंगटन ने आतंकवादी घोषित किया था. अमेरिका ने हाल ही में शरा को ब्लॉक लिस्ट से हटा दिया था, जिसमें उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम था.

वीडियो वायरल

इस मुलाकात का एक वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों नेता मज़ाकिया अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. ट्रंप ने अल-शरा को इत्र की एक शीशी भेंट की. उन्होंने इसे शरा पर छिड़का और कहा, “यह सबसे अच्छी खुशबू है. और दूसरी आपकी पत्नी के लिए है.” फिर उन्होंने मज़ाक में पूछा, “आपकी कितनी पत्नियां हैं?”

ट्रंप को दिए गए उपहार

अल-शरा ने जवाब दिया “एक,” जिससे सभी हंस पड़े. मुलाकात के दौरान अल-शरा ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को कुछ प्रतीकात्मक उपहार दिए प्राचीन सीरियाई कलाकृतियों की प्रतिकृतियां जिनमें, उनके अनुसार, “इतिहास की पहली वर्णमाला, पहला डाक टिकट शामिल था.

अल-शरा के अशांत अतीत को स्वीकार करते हुए ट्रंप ने कहा “हम सभी का अतीत कठिन रहा है लेकिन उसका अतीत वाकई बहुत कठिन रहा है, और सच कहूं तो अगर आपका अतीत कठिन नहीं होता तो शायद आपके पास कोई मौका भी नहीं होता.”

अमेरिका के साथ बदलते रिश्ते

अल-शरा की यात्रा 1946 में फ्रांस से सीरिया की आज़ादी के बाद से किसी भी सीरियाई नेता की व्हाइट हाउस की पहली आधिकारिक यात्रा थी. यह यात्रा अमेरिका द्वारा सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को 180 दिनों के लिए अस्थायी रूप से निलंबित करने के हालिया फैसले के साथ हुई.

सीरियाई राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार 43 वर्षीय अल-शरा ने वाशिंगटन यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले, 43 वर्षीय सीरियाई नेता जिन्हें अबू मोहम्मद अल-जुलैनी के नाम से भी जाना जाता हैने फॉक्स न्यूज़ को बताया कि अल-क़ायदा से उनके संबंध अतीत की बात हैं और सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.

बैठक के दौरान, ट्रंप ने कहा कि अल-शरा के साथ उनके अच्छे संबंध हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि अल-शरा अच्छा काम कर पाएगा. अल-शरा ने पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभाली थी जब उसकी इस्लामी ताकतों ने बशर अल-असद की सरकार को गिरा दिया था. एक तेज़ और अप्रत्याशित हमले में उसे उखाड़ फेंका गया था.

Advertisement