Delhi Mahipalpur Blast: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से धमाके की आवाज सुनी गई है. महिपालपुर में रेडिशन होटल के पास यह आवाज सुनाई दी है. दमकल की मुताबिक उन्हें ये 9 बजकर 18 मिनट पर कॉल मिली है. धमाका किस कारण हुआ है ये साफ नहीं है. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर है. जानकारी के मुताबिक, यह तेज आवाज DTC बस के टायर फटने की थी.
धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल
फ़िलहाल, दिल्ली पुलिस ने इलाके की जांच की है और पुष्टि की है कि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि “बस के टायर फटने की जोरदार आवाज आई थी. उसे ब्लास्ट समझ लोगों ने कॉल कर दी थी. इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है. यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट के तीन दिन बाद हुई है. इस धमाके में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं दर्जनों लोग घायल भी हो गए थे.”
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट
दरअसल, 10 नवंबर को लाल किला के पास वाली सड़क पर भीषण धमाका हुआ था. जिसके चपेट में आस पास मौजूद कई गाड़ियां आ गई थीं. विस्फोट से दुकानों के सामने के हिस्से चकनाचूर हो गए थे. इस धमाके के बाद से पुरानी दिल्ली में दहशत का माहौल है. जांचकर्ताओं के मुताबिक हमलावर डॉ. उमर ही था, जिसने सफ़ेद हुंडई i20 कार से लाल किले के पास यह धमाका किया. जानकारी के मुताबिक, उसके परिवार से लिए गए डीएनए नमूने कार में बरामद मानव अवशेषों से मेल खा गए हैं. जिससे यह साफ हो गया है कि धमाके के वक्त वही गाड़ी चला रहा था.