Home > धर्म > Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में होगा भव्य ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं के लिए जारी हुआ दर्शन समय में बदलाव

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में होगा भव्य ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं के लिए जारी हुआ दर्शन समय में बदलाव

Ram Mandir: विवाह पंचमी को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस खास पर्व के दिन अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मंदिर में श्रृद्धालुओं के दर्शन के लिए समय में बदलाव किए गए हैं.

By: Tavishi Kalra | Published: November 13, 2025 9:32:29 AM IST



Ram Mandir: श्री राम मंदिर के द्वार 24 नवंबर 2025, सोमवार की शाम से बंद कर दिए जाएंगे. 25 नवंबर 2025, मंगलवार को विवाह पंचमी के दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए रामलला के दर्शन एक दिन पहले से बंद कर दिए जाएंगे, और विवाह पंचमी के एक दिन बाद मंदिर को श्रृद्धालुओं के दर्शन के लिए दोबारा खोला जाएगा.

विवाह पंचमी के दिन ध्वजारोहण

हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था. इसी शुभ अवसर पर अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

विवाह पंचमी भगवान श्री राम और माता-सीता की सालगिरह का प्रतीक है. रामायण के अनुसार त्रेता युग में सीता-राम का विवाह इसी दिन हुआ माना जाता है मिथिलाचंल और अयोध्या में यह तिथि ‘विवाह पंचमी’ के नाम से प्रसिद्ध है.

Garuda Purana: मौत के आने से पहले मिलते हैं यह रहस्यमीय संकेत, जानें

इस दिन बंद रहेंगे मंदिर के द्वार

लंबे समय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण की तैयारियां चल रही हैं. मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्य को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फहराएंगे. तैयारियाँ द्रुत गति से जारी हैं. इस दौरान श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन 24 नवंबर की शाम से बंद कर दिए जाएंगे और पुनः दर्शन 26 नवंबर 2025, बुधवार सुबह निर्धारित समय 7 बजे से प्रारंभ होंगे.

25 नवंबर 2025, विवाह पंचमी के दिन होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.

विवाह पंचमी का पर्व पूरे देश में अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन के लिए रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह और ध्वजारोहण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (Live Telecast) पूरे देश में किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन सके. इस दिन 15 मंदिरों से राम बारात बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी.

Kshama Yachna: पूजा के बाद भगवान से क्यों करते हैं क्षमा प्रार्थना? जानें इसका महत्व और सही तरीका

Disclaimer:  इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement