Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव का सबसे दिलचस्प दिन आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. एग्जिट पोल भी लगातार सामने आ रहे हैं. जैसा की आप सभी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान के बाद हर दिन सरकार बनाने के दावे हो रहे हैं. बुधवार को न केवल दोनों गठबंधनों ने, बल्कि अलग-अलग राजनीतिक दलों ने भी सरकार बनाने का दावा किया है. इस संबंध में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने किसी भी कीमत पर अपनी सरकार बनाने का ऐलान किया. इस दौरान सभी ने भारी मतदान को अपने पक्ष में भी बताया. दूसरी तरफ, सत्ता पक्ष ने इसे नीतीश सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर बताया, जबकि विपक्ष ने इसे बदलाव का संकेत बताया. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी या महागठबंधन की.
कल आएंगे चुनावी नतीजे
वहीं इन सबके बीच आपको बता दें कि कल यानी 14 नवंबर 2025 को चुनावी परिणाम सामने आ जाएंगे. जहां बिहार में पहले चरण के चुनाव 6 नवंबर 2025 वहीं दूसरे चरण के 11 नवंबर 2025 को हुए हैं. वहीं अब हर कोई चुनावी नतीजों का इंतजार कर रहा है. अब देखना ये है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी, NDA या महागठबंधन?
संजय झा ने महागठबंधन पर साधा निशाना
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन के सभी खोखले वादों को नकार दिया है. महागठबंधन ने झूठे वादों से जनता को बरगलाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे नाकाम रहे. 14 नवंबर एक बार फिर साबित करेगा कि झूठ बेनकाब होगा और सच्चाई की जीत होगी.
क्या बनेगी NDA सरकार?
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में मतदान का रुझान नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता में बनाए रखने के प्रति जनता के प्यार और स्नेह को दर्शाता है. ये अनुमान एनडीए के विकास कार्यों में जनता के विश्वास को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं. राज्य में डबल इंजन की सरकार जनकल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. जनता ने एक ईमानदार और स्वच्छ छवि वाली सरकार चुनने के लिए मतदान किया है.