ROYAL CHALLENGERS BENGALURU: IPL 2026 से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बातचीत चल रही है कि अगले साल यानी IPL 2026 में टीम अपने घरेलू मैच पुणे के MCA स्टेडियम में खेल. दरअसल RCB की टीम पिछले साल यानि की IPL की चैंपियन है और इसी जीत का जश्न मना रही थी. तो मई 2025 में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के बाहर भगदड़ मच गई थी. जिसमे कोई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इस घटना के बाद स्टेडियम में बड़े पैमाने पर मरम्मत और सुरक्षा सुधार की जरूरत बताई गई. इसी वजह से इस मैदान को हाल ही में खत्म हुए महिला वनडे विश्व कप और आने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के मैचों के लिए भी नहीं चुना गया. इसी वजह से अब अगले सीजन से पहले RCB की टीम अपने घरेलू मैचों के लिए नया स्थान ढूंढना पड़ रहा है
MCA ने दी अपनी पेशकश
MCA सचिव कमलेश पिसाल ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने RCB को अपना स्टेडियम देने की पेशकश की है. ‘यह बात चल रही है, लेकिन अभी पक्की नहीं हुई है। बेंगलुरु में जो हादसा हुआ था, उसकी वजह से उन्हें नए मैदान की जरूरत है, और हमने अपना स्टेडियम ऑफर किया है.’ पिसाल ने कहा, ‘कुछ तकनीकी मुद्दों पर चर्चा चल रही है और अंतिम फैसला दिसंबर में IPL नीलामी के बाद लिया जा सकता है. कुछ छोटी-छोटी बातें सुलझानी हैं. अगर सब ठीक रहा तो, हां, पुणे RCB के मैचों की मेजबानी कर सकता है.’
ये भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया के कोच ने ‘लीक’ कर दी प्लेइंग इलेवन! 3-3 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मिलेगी टीम में एंट्री!
पुणे का IPL से पुराना नाता
पुणे का MCA इंटरनेशनल स्टेडियम करीब 42,000 दर्शकों की क्षमता वाला मैदान है. इससे पहले यहां पुणे वॉरियर्स इंडिया (2011–2013)और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016–2017)की टीमें अपने मैच खेल चुकी हैं. पिसाल का मानना है कि पुणे, बेंगलुरु के बाद IPL मैचों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि यहां पर बेहतर लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ होटल की व्यवस्था भी शानदार है और खास बात ये है कि मुंबई और अन्य शहरों से पुणे काफी ज़्यादा नजदीक है. अगर सब कुछ सही रहा तो फिर लगभग 8 साल के बाद IPL क्रिकेट एक बार फिर पुणे लौटेगा.