Home > खेल > ICC Player of the Month: स्मृति मंधाना के हाथ से निकला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, जानिए किस खिलाड़ी ने मारी बाज़ी?

ICC Player of the Month: स्मृति मंधाना के हाथ से निकला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, जानिए किस खिलाड़ी ने मारी बाज़ी?

October: महिला विश्व कप जीत का जश्न अभी भी जारी है, जिसमें स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवॉर्ड नहीं मिला, जो दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने जीता.

By: Sharim Ansari | Published: November 12, 2025 7:09:36 PM IST



Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत की खुशी अभी कम नहीं हुई है. इस ऐतिहासिक जीत की उपकप्तान स्मृति मंधाना अब अपनी निजी ज़िंदगी में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल की स्मृति जल्द ही अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं.

ABP की रिपोर्ट के मुताबिक, मंधाना की शादी 20 नवंबर, 2025 को होगी और यह समारोह उनके होमटाउन सांगली में होगा. क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियां इस शादी में शामिल होंगी. विश्व कप जीत के बाद, फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन शादी से पहले ही मंधाना को एक दिल तोड़ने वाली खबर मिली.

प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने में नाकाम रहीं

मंधाना ने 2025 विश्व कप में 434 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया था. मंधाना इससे पहले भी यह टाइटल जीत चुकी हैं. लेकिन विश्व कप जैसे खास मौके पर शानदार प्रदर्शन के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुने जाने की एक अलग ही खुशी होती है. हालांकि, मंधाना यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल नहीं कर पाईं.

लॉरा वोल्वार्ड्ट ने मारी बाज़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. दोनों ही पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जीते. महिला कैटेगोरी में, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. उन्होंने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित महिला वनडे विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 वनडे मैचों में 470 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया.

मेंस कैटेगोरी में, दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी को यह सम्मान मिला. मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दो मैचों में 106 रन बनाए और 11 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ भी चुना गया. इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए मुथुसामी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है.

Advertisement