Dhruv Jurel: भारत और द.अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आप कह सकते हैं कि रेयान टेन डेशकाटे ने भारत की प्लेइंग 11 लीक कर दी है और ये भी बता दिया है कि इस प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है. जिसने सिर्फ एक महीने में ही 3-3 शतक ठोक दिए हैं
इस तूफानी खिलाड़ी की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने ध्रुव जुरेल को लेकर बात की. जुरेल को लेकर बात करते हुए रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि आप ध्रुव जुरेल को इस टेस्ट से बाहर रख सकते हैं. पिछले छह महीनों में उसने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है, वो ग़ज़ब है. उसने हाल ही में बैंगलोर में दो शतक जड़े हैं. हमारे पास संतुलन है और जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन जैसे ऑलराउंडर्स के साथ लचीलापन है. मैं बहुत हैरान रहूंगा अगर ध्रुव नहीं खेलता.’
ये भी पढ़ें- Imaginary IPL Auction Prediction: रोहित, कोहली और बुमराह में कौन बनेगा नंबर-1, किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली?
एक महीने में लगाए 3-3 शतक
ध्रुव जुरेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में तूफानी शतक जड़ते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था. उन्होंने विंडीज के खिलाफ दो मैचों की दो पारियों में 125 और 44 रन बनाए थे. इसके अलावा हाल ही में द.अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ध्रुव जुरेल ने शतक जड़े. पहली पारी में उन्होंने नॉटआउट 132 रन बनाए तो दूसरी पारी में जुरेल ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली. इस तरह के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जुरेल को द.अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलवेन में ऋषभ पंत के साथ शामिल किया जा सकता है.
ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम नंबर-3 पर भी बल्लेबाज़ी के लिए भेज सकती है. क्योंकि नंबर-3 पर साईं सुदर्शन संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं. साईं सुदर्शन ने इंग्लैंड सीरीज़ से अब तक 9 पारियों में केवल 273 रन बनाए हैं. तो ऐसे में ये माना जा रहा है कि कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम 2-2 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
ये भी पढ़ें- CSK-RR Trade Deal: IPL 2026 की मेगा डील पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों फंसा संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड?