Home > व्यापार > घर गया, नौकरी गई… पर आज लाखों का भविष्य बना रहे हैं अलख पांडे, पढ़िए वो अनसुनी कहानी जो आपको झकझोर देगी!

घर गया, नौकरी गई… पर आज लाखों का भविष्य बना रहे हैं अलख पांडे, पढ़िए वो अनसुनी कहानी जो आपको झकझोर देगी!

फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे जिनकी शुरुआत एक साधारण यूट्यूब चैनल से हुई थी. अब फिजिक्स वाला की वैल्यूएशन 30 हजार करोड़ रुपये के करीब है और कंपनी ने IPO भी लॉन्च किया है.

By: Anshika thakur | Published: November 12, 2025 2:27:27 PM IST



Physics Wala IPO: यह एक आम से लड़के की कहानी है जो मैथ्स से डरता था और जिसके परिवार ने बुरे दिन देखे. नौकरी गई, घर बिका, स्कूटर भी चला गया.

वही लड़का आज एक बड़ी पहचान बना चुका है. फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे जिनकी शुरुआत एक साधारण यूट्यूब चैनल से हुई थी.

अब फिजिक्स वाला की वैल्यूएशन 30 हजार करोड़ रुपये के करीब है और कंपनी ने IPO भी लॉन्च किया है. यानी कल 11 नवंबर मंगलवार से इसका आईपीओ खुल चुका है.

जानें फिजिक्स वाला IPO से जुड़े जरूरी अपडेट्स

  • कंपनी ने अपने IPO का रेट 103 रुपये – 109 रुपये प्रति शेयर के बीच फिक्स किया है. 
  • IPO में 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा.
  • OFS में अलख पांडे और प्रतीक बूब अपनी शेयर होल्डिंग का हिस्सा कम कर रहे हैं.
  • IPO में निवेश के लिए न्यूनतम लॉट 137 शेयरों का रखा गया है जिसकी कीमत 14,933 रुपये होगी.
  • रिटेल इन्वेस्टर्स ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं जिसकी कुल कीमत 1,94,129 रुपये होगी.
  • यह IPO 13 नवंबर तक खुला रहेगा और 18 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा

IPO के अहम दिन

आयोजन दिनांक
IPO ओपनिंग 11 November
IPO क्लोजिंग 13 November
शेयर अलॉटमेंट 14 November
रिफंड 17 November
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 17 November
शेयर की मार्केट में लिस्टिंग 18 November

क्या इस IPO को सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

इनक्रेड का कहना है कि इस IPO में निवेश करना चाहिए. इनक्रेड के मुताबिक पनी का ब्रांड पावरफुल है और डिजिटल सेक्टर से मजबूत मुनाफा कमा सकती है.

रिस्क यह है कि कंपनी अलख पांडे की पॉपुलैरिटी पर निर्भर है और टीचर्स जल्दी काम छोड़ सकते हैं.

SBI सिक्योरिटीज ने इस IPO के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी और सतर्क रहने की सलाह दी. ब्रोकरेज ने कहा कि 109 रुपये के ऊपरी बैंड पर कंपनी का EV/सेल्स 9.7x है, जो फेयर प्राइस दिखता है. कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है लेकिन प्रॉफिट अब भी कम होने का दबाव झेल रहा है. इन्वेस्टमेंट करने से पहले लिस्टिंग के बाद कंपनी का प्रदर्शन मॉनिटर करें.

IPO अभी सही लग रहा है, लेकिन लंबी अवधि में ग्रोथ पोटेंशियल अच्छा है क्योंकि कंपनी नए एजुकेशन सेक्टर और भाषाओं में एंट्री कर सकती है

Advertisement