Home > खेल > Imaginary IPL Auction Prediction: रोहित, कोहली और बुमराह में कौन बनेगा नंबर-1, किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली?

Imaginary IPL Auction Prediction: रोहित, कोहली और बुमराह में कौन बनेगा नंबर-1, किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली?

IPL Auction: अगर कभी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को उनकी फ्रेंचाइज़ी रिलीज़ कर दे और इन खिलाड़ियों का नाम आईपीएल के ऑक्शन में आ जाए तो किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, कौन हासिल करेगा सबसे ज़्यादा कीमत? इसका खुलासा हो गया है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 12, 2025 12:43:45 PM IST



IPL Imaginary Auction 2026: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले क्रिकेट फैंस के बीच एक दिलचस्प बहस छिड़ी हुई है अगर कभी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को उनकी फ्रेंचाइज़ी रिलीज़ कर दे और इन खिलाड़ियों का नाम आईपीएल के ऑक्शन में आ जाए तो किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, कौन हासिल करेगा सबसे ज़्यादा कीमत? हालांकि ये एक काल्पनिक परिस्थिति है, लेकिन इस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक दम साफ जवाब दिया है. कैफ ने बिना किसी लाग लपेट के कहा है कि इन तीनों में से सबसे बड़ी बोली बूम…बूम…बुमराह के लिए लगेगी. कैफ ने इसकी एक खास वजह भी बताई है. 

‘विराट बहुत बढ़ा ब्रैंड है’

इस मुद्दे पर  कैफ ने माना कि ‘विराट ब्रांड’ की वैल्यू बहुत बड़ी है, और फ्रेंचाइज़ी उनके नाम से फायदा उठाना चाहेंगी. फिर भी, अगर बात मैच-विनिंग इम्पैक्ट की हो, तो बुमराह उनसे बहुत आगे हैं.

पीढ़ियों में एक बार आता है बुमराह जैसा गेंदबाज’ 

आईपीएल नीलामी की इस काल्पनिक परिस्थिति को लेकर  कैफ ने कहा, रोहित, विराट और बुमराह में से जसप्रीत  बुमराह को सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा. बुमराह एक ऐसा गेंदबाज है जो पीढ़ियों में एक बार आता है. जिस तरह का काम वो अपनी टीम के लिए करते हैं, वो असाधारण है. विराट जैसे बल्लेबाज मिल सकते हैं, लेकिन विराट जैसा ब्रांड नहीं.’ कैफ ने आगे कहा कि, ‘आईपीएल टीमें असल में व्यापार के लिए मैदान में उतरती हैं, न कि किसी खिलाड़ी पर एहसान करने के लिए. यह पूरा बिज़नेस मॉडल है. फ्रेंचाइज़ी आईपीएल में आती है, वो बिज़नेस करने आती है. उन्होंने पैसा लगाया है, तो उन्हें रिटर्न चाहिए’. 

ये भी पढ़ें- CSK-RR Trade Deal: IPL 2026 की मेगा डील पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों फंसा संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड?

क्या बनाता है बुमराह को स्पेशल?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज शॉन टेट ने बुमराह की विशेषता बताते हुए कहा, बुमराह के पास वो सभी हथियार हैं जिससे एक तेज़ गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों में अपने नाम का खौफ पैदा कर सकता है. शॉन टेट ने कहा कि, ‘बुमराह के पास स्विंग, सीम और वेरिएशन की शानदार क्षमता है. उनकी कलाई का मूवमेंट गेंद को दोनों तरफ मूव करा सकता है. सही विकेट पर उन्हें अच्छा सीम मूवमेंट भी मिलता है. वो बहुत स्किलफुल बॉलर हैं और उनकी बाउंसर भी लाजवाब है.’

ये भी पढ़ें- World Test Championship: अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं होगा टू-टियर सिस्टम, पहली बार 12 टीमों की चैंपियनशिप की तैयारी

Advertisement