Home > उत्तर प्रदेश > UP Ka Mausam: यूपी में ठंड का कहर शुरू! कोहरे और सर्द हवाओं का सितम, जानें- मौसम का सबसे ताजा अपडेट

UP Ka Mausam: यूपी में ठंड का कहर शुरू! कोहरे और सर्द हवाओं का सितम, जानें- मौसम का सबसे ताजा अपडेट

UP Weather News: मौसम विभाग का कहना है कि 12 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, राज्य के कई जिलों में सुबह और देर रात हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 12, 2025 8:47:03 AM IST



UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ती ठंड ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. नवंबर के दूसरे हफ़्ते में सुबह कोहरा और रात में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और कुछ इलाकों में सुबह के समय मध्यम कोहरा भी छाने लगा है. नतीजतन, लोग ठंड से बचने के लिए शॉल और स्वेटर का सहारा भी ले रहे हैं.

इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

मौसम विभाग का कहना है कि 12 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, राज्य के कई जिलों में सुबह और देर रात हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. 13 और 14 नवंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. अनुमान है कि बुधवार को कानपुर, औरैया, इटावा, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी, बहराईच, अयोध्या, अमेठी, कौशांबी और सोनभद्र में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

दिल्ली में शुरू ठंडी हवाओं का दौर, कोहरे का भी कहर, जानिए अगले 1 अफ्ते कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

जानिए कैसा रहेगा मौसम 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. कोहरा भी पड़ रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ रहा है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जो मंगलवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस कम है. नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट से लोगों को ठंड का एहसास होगा. 

Lal Quila Blast: किसकी है नौवीं लाश? लाल किला ब्लास्ट में मिले शवों की हुई पहचान, यहां देखें लिस्ट

Advertisement