Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया है. फलोदी सट्टा बाजार 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भी अटकलें लगा रहा है. फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर जीतेगा और सरकार बनाएगा. वहीं, सट्टा बाजार का अनुमान है कि महागठबंधन (भारतीय जनता पार्टी) 89 से 91 सीटों पर सिमट जाएगा.फलोदी सट्टा बाजार अनुमान लगाता है कि एनडीए के प्रत्येक घटक दल को कितनी सीटें मिलेंगी.
फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि एनडीए का एक घटक दल भाजपा 68 से 70 सीटें जीत सकती है. वहीं, जेडीयू के प्रदर्शन में सुधार का अनुमान है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 58 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है.
फलोदी सट्टा बाजार में राजद और कांग्रेस कितनी सीटें जीतेंगे?
फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि भारतीय जनता पार्टी 89 से 91 सीटों पर सिमट जाएगी. लालू यादव की पार्टी, राजद, को 68 से 70 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं, महागठबंधन के दूसरे प्रमुख घटक दल, कांग्रेस को केवल 13 से 15 सीटें जीतने का अनुमान है.
फलौदी सट्टा बाज़ार में प्रत्येक पार्टी का भाव कितना है?
सट्टा बाज़ार भी पार्टियों की जीत की संभावनाओं के आधार पर उनका मूल्यांकन कर रहा है. भाजपा को 60 सीटों पर 30/40 का अनुमान है. भाजपा को 65 सीटों पर 60/70 का अनुमान है. गठबंधन के संदर्भ में, एनडीए को 125 सीटों पर 24/33 का अनुमान है. एनडीए को 130 सीटों पर 33/43 का अनुमान है, और एनडीए को 135 सीटों पर 45/55 का अनुमान है. एनडीए गठबंधन को 140 सीटों पर 65/80 का अनुमान है. कांग्रेस को 85/100 का अनुमान है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 5 और 11 नवंबर को हुआ था. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी और उसी दिन शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.