Home > दिल्ली > Delhi Weather: दिल्ली में ठंडी हवाओं का दौर शुरू, कोहरे का भी कहर, अगले 1 हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather: दिल्ली में ठंडी हवाओं का दौर शुरू, कोहरे का भी कहर, अगले 1 हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में दिन में कोहरा लगभग न के बराबर है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. जबकि पूरा दिन धुंध रह रही है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 12, 2025 8:51:38 AM IST



Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस साल नवंबर का महीना काफ़ी भारी पड़ रहा है. वैसे तो  शीतलहर का दौर दिसंबर से शुरू होता है लेकिन यहां शीतलहर का दौर  नवंबर से ही शुरू हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवंबर की रातें दिसंबर और जनवरी जैसी हो गई हैं. रात में इतनी ठंड पड़ रही है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इस दौरान लोग ठिठुर रहे हैं. लोग रात में मोटे स्वेटर और जैकेट पहने नज़र आ रहे हैं. लेकिन, सुबह होते ही, लगभग 9:00 बजे के बाद, तेज़ धूप खिल रही है. इस बीच लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. लोग पसीना पोंछ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों अनोखा मौसम देखने को मिल रहा है. 

हर तरफ धुंध ही धुंध 

आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दिन में कोहरा लगभग न के बराबर है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. जबकि पूरा दिन धुंध रह रही है. इस धुंध की वजह से लोगों, खासकर सुबह के समय गाड़ी चलाने वालों को कई तरह की दिक्क्तें झेलनी पड़ रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग और स्काईमेट वेदर ने हाल ही में आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. आइये जान लेते हैं कि आगे मौसम कैसा रहने वाला है. 

जानिए कैसा रहेगा मौसम 

मौजम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में उठा तूफ़ान अब ताइवान की की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. वैसे तो भारत को इससे कोई ख़तरा नहीं है. लेकिन मध्य और पूर्वी भारत समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. जिसकी वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और  तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में शीत लहर चल सकती है. अगले एक हफ़्ते तक देश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी ज़िलों में भारी बारिश जारी रहेगी.

Aaj Ka Rashifal 12 November 2025: नौकरी में मिलेंगे प्रमोशन के चांस, लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस! जानें यहां मेष से मीन तक आज का राशिफल

Advertisement