Home > उत्तर प्रदेश > UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने एग्जाम के टाइम टेबल में किया बड़ा बदलाव, अब इस तरह से होगी हाईस्कूल-इंटर की हिंदी परीक्षा

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने एग्जाम के टाइम टेबल में किया बड़ा बदलाव, अब इस तरह से होगी हाईस्कूल-इंटर की हिंदी परीक्षा

UP Board Exam Date 2026: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इस बार कुल 52,30,156 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: November 12, 2025 8:53:57 AM IST



UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी परीक्षाएं अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएंगी, जबकि पहले दोनों एक ही पाली में थीं. संशोधित कार्यक्रम जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इस बार कुल 52,30,156 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 27,50,826 और इंटरमीडिएट के 24,79,330 छात्र शामिल हैं. इनमें 14,38,615 बालक, 13,12,147 बालिकाएं और 64 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी हाईस्कूल में हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 13,02,999 बालक, 11,76,316 बालिकाएं और 15 ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं.

10वीं और 12वीं परिक्षा के लिए Gujarat Board ने रजिस्ट्रेशन की शुरू, जानें फीस से लेकर अंतिम तारीख तक पूरी जानकारी

जेल में बंद कैदी भी देंगे परीक्षा

विशेष बात यह है कि इस बार राज्य की विभिन्न जेलों में बंद 297 बंदी और कैदी भी बतौर वैयक्तिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें बरेली से 37, आगरा 31, गाजियाबाद 26, गोरखपुर 25, वाराणसी 21 और गौतम बुद्धनगर से 18 बंदी शामिल हैं. यूपी बोर्ड ने यह कदम शिक्षा को सभी तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उठाया है.

परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी – माध्यमिक शिक्षा परिषद

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी इच्छुक परीक्षार्थी—चाहे वह जेल में हो, विशेष श्रेणी का हो या सामान्य छात्र—शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे.

CBSE Exam 2026: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में बढ़ेंगी मुश्किलें, परीक्षा हॉल में की जाएगी लाइव रिकॉर्डिंग; जानें कहां लगेंगे CCTV?

Advertisement