Home > Chunav > पिक्चर अभी बाकी है…एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत, इन जगहों पर महागठबंधन आगे; क्या फिर से होगा 2020 वाला खेला?

पिक्चर अभी बाकी है…एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत, इन जगहों पर महागठबंधन आगे; क्या फिर से होगा 2020 वाला खेला?

Bihar election 2025: मध्य, पश्चिमी और उत्तरी बिहार में जदयू की पकड़ मजबूत बताई जा रही है. वहीं तिरहुत, सारण और दरभंगा मंडल में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 12, 2025 1:13:35 AM IST



Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ. इस चरण में 122 सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग दर्ज की गई. अब जबकि दोनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है, विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है.

नीतीश की जदयू बनेगी सबसे बड़ी पार्टी!

एग्जिट पोल के रुझान बताते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की इस बार जोरदार वापसी संभव है. 2020 के चुनाव में अपेक्षा से कम सीटें मिलने के बाद इस बार जदयू सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. मध्य, पश्चिमी और उत्तरी बिहार में जदयू की पकड़ मजबूत बताई जा रही है.

वहीं तिरहुत, सारण और दरभंगा मंडल में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है. इसके विपरीत मगध क्षेत्र (गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल) में राजद और कांग्रेस की पकड़ मजबूत मानी जा रही है.

अब की बार 200 पार…इस एग्जिट पोल ने दे दी NDA को सबसे बड़ी जीत; देख महागठबंधन के उड़ जाएंगे होश

एग्जिट पोल में एनडीए की लहर

प्रमुख एजेंसियों के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 133 से 167 सीटों के बीच मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 73 से 107 सीटों के बीच अनुमानित बढ़त दिखाई गई है. औसत आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को लगभग 140 सीटें, जबकि महागठबंधन को 85 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी एनडीए का न्यूनतम अनुमान (133 सीटें) भी बहुमत के लिए आवश्यक 122 के जादुई आंकड़े से ऊपर है.

क्या गलत साबित होगा एग्जिट पोल?

हालांकि, यह भी याद दिलाया जा रहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी अधिकांश एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. उस समय लगभग सभी एजेंसियों ने महागठबंधन को बढ़त दी थी, लेकिन नतीजे एनडीए के पक्ष में आए थे. इस बार भी रुझान एनडीए की ओर झुकाव दिखा रहे हैं, विशेषकर मिथिलांचल, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा जैसे इलाकों में जहां एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, जबकि कुछ क्षेत्रों में मुकाबला अभी भी कड़ा है.

एग्जिट पोल में आई NDA की लहर, जानें इस बार बिहार में कौन बना किंगमेकर? जिसका चुनाव आयोग ने भी माना लोहा

Advertisement