Poll Diary Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया. पहले चरण में 64.66% और दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% वोटिंग दर्ज की गई, जो जनता के उत्साह और चुनाव में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है. मतदान समाप्त होते ही विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए, जिनमें एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बढ़त दी गई है.
एनडीए को मिल रही 200+ सीटें!
पोल डायरी के एग्जिट पोल के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 184 से 209 सीटें जीत सकता है — जो बहुमत के आंकड़े 122 से काफी अधिक है. यह अनुमान बताता है कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन मजबूत स्थिति में है और नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में लौट सकते हैं.
सीटों के लिहाज से भाजपा को 87–95, जदयू को 81–89, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 12–16, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 5–6 और आरएलएम को 4–5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
महागठबंधन को 50 सीटें भी नहीं – पोल डायरी
वहीं, विपक्षी महागठबंधन (राजद, कांग्रेस और वाम दलों) को झटका लगता दिख रहा है. पोल डायरी के मुताबिक, महागठबंधन को सिर्फ 32 से 49 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें राजद को 20–27, कांग्रेस को 4–8 और वामदलों को 5–9 सीटें मिल सकती हैं. वीआईपी पार्टी के खाते में इस बार कोई सीट नहीं आने की संभावना जताई गई है.
महिलाओं का वोट साबित हुआ गेमचेंजर!
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार बिहार की राजनीति में महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी निर्णायक रही है. दोनों चरणों में महिला मतदान प्रतिशत 65% से अधिक रहा, जिसने सत्ता समीकरणों को प्रभावित किया है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को जातीय संतुलन और बेरोजगारी के मुद्दों से उम्मीद थी, लेकिन एग्जिट पोल ने उन्हें निराश किया है.
हालांकि राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि एग्जिट पोल केवल प्रारंभिक संकेत हैं. वास्तविक तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी, जब यह तय होगा कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की सत्ता संभालेंगे या कोई नया राजनीतिक समीकरण सामने आएगा.