Home > देश > Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के बाद दहशत कायम! मेट्रो को लेकर DMRC ने लिया बड़ा फैसला

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के बाद दहशत कायम! मेट्रो को लेकर DMRC ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली विस्फोट के बाद दिल्ली सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख और घायलों को आर्थिक सहायता मिलेगी. जाँच के चलते लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर तक बंद रहेगा. जानें पूरी जानकारी.

By: Shivani Singh | Published: November 11, 2025 10:14:43 PM IST



दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद दहशत अभी भी कायम है. लोगों में अभी भी डर का माहौल है. कार ब्लास्ट में कूल 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोगों की घायल होने की सुचना है. दिल्ली ब्लास्ट में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिए दिल्ली सरकार ने राहत प्रदान करते हुए 10-10 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. साथ ही लाल किला पर चल रही जांच की वजह से DMRC ने 12 नवंबर को भी मेट्रो बंद रखने की सुचना दी है.

लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर तक बंद रहेगा

दरअसल, दिल्ली विस्फोट की जांच के दौरान, डीएमआरसी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से, लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को बंद रहेगा. अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

DMRC

सरकार ने दिल्ली विस्फोट पीड़ितों के लिए मुआवज़े की घोषणा की

वहीं, दिल्ली सरकार ने दिल्ली विस्फोट में मृतकों और घायलों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से विकलांग लोगों को ₹5 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

विस्फोट स्थल से दो ज़िंदा कारतूस बरामद

दिल्ली में हुए विस्फोट स्थल से दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं. एफएसएल टीम को ये कारतूस मिले हैं. इस बात की जाँच चल रही है कि क्या ये कारतूस घायलों की मदद कर रहे पुलिसकर्मियों के गिरे थे. बताया जा रहा है कि जाँच दल ने घटनास्थल से दो तरह के विस्फोटकों के नमूने बरामद किए हैं. पहला नमूना संभवतः अमोनिया नाइट्रेट है, जबकि दूसरा विस्फोटक अमोनिया नाइट्रेट से भी ज़्यादा घातक है और उसकी जाँच की जा रही है.

Advertisement